करीब 16 घंटे की मशक्कत के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने बच्चे का रेस्क्यू कर बाहर निकाला था। बच्चे को 108 एंबुलेंस की मदद से गुना जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसे तत्काल ही आईसीयू में लिया गया था। लेकिन, इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया है।
CMHO ने की मौत की पुष्टि
बता दें कि, 10 वर्षीय मासूम सुमित का रेस्क्यू करने भोपाल से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई थी। बच्चे को रविवार की सुबह 9.40 पर बोरवेल से रेस्क्यू कर निकाला गया। रेस्क्यू दल ने तत्काल ही बच्चे को ऑक्सीजन सपोर्ट पर 108 एंबुलेंस के जरिए गुना जिला अस्पताल के लिए रवाना किया गया था। यह भी पढ़ें- एमपी के प्राचीन राम मंदिर में आधी रात को लगी भीषण आग, मची चीख-पुकार