अमरीका ने मई और जून में तेल टैंकरों पर हमलों को लेकर ईरान को दोषी ठहराया है। जनरल डनफोर्ड ने कहा कि अमरीका इस मामले में कई देशों के साथ बात कर रहा है। उन्होंने कहा कि अमरीका ऐसे जहाज मुहैया कराएगा जो पूरी तरह से नियंत्रित होगा। इसमें सर्विलांस होगा। इसके साथ अन्य देशों से गुजारिश की जाएगी कि वह गश्त लगाने के लिए नावों दें। होर्मुज और बाब अल-मंडब के जलमार्ग को सुरक्षा देना अहम रणनीति है। इस तरह से गल्फ और रेड सी की सुरक्षा की जा सकेगी।
जनरल ने कहा कि इस मुहिम में शामिल उन देशों की संख्या पर निर्भर करता है जिन्होंने हिस्सा लेने का फैसला किया। छोटी संख्या में योगदानकर्ताओं के साथ, हमारे पास एक छोटा मिशन हो सकता है। उन्होंने कहा कि हम उन देशों की संख्या का विस्तार करेंगे जो अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार हैं।
टैंकर हमले के बाद खाड़ी में संकट
हर दिन, बाब-अल-मंडब से लगभग चार मिलियन बैरल तेल दुनिया के बाकी हिस्सों में जाता है। गौरतलब है कि बीते माह खाड़ी में एक तेल टैंकर को निशाना बनाया गया था। अमरीका इस घटना के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया था। बाद में उसने कई सबूत भी मीडिया को दिखाए थे। इसमें टैंकर को उड़ाने के लिए आईडी बम का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया।