नाग्ये ने किया ट्वीट नाग्ये ने ट्वीट कर कहा कि इन देशों ने प्रदर्शनकारियों और सैन्य परिषद को एक अंतरिम सरकार पर जल्द सहमत होने की अपील की है। यह असैन्य नेतृत्व वाली और सूडानी लोगों की इच्छा के अनुरूप हो। गौरतलब है कि सूडान में लंबे वक्त से राष्ट्रपति रहे उमर अल बशीर को सत्ता से बेदखल कर दिया गया है। इसके बाद देश में नेतृत्व का संकट चल रहा है। आम जनता चाहती है कि यहां लोकप्रिय नेतृत्व की सरकार बने और लोगों के हित की बात करे।