लतीफा के दोस्तों ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने लतीफा को आखिरी बार तभी देखा था जब उन्हें अरब सागर में एक नाव से पकड़ा गया था और जबरदस्ती दुबई वापस लाया जा रहा था। बता दें कि दुबई शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम की बेटी ने खुद पर हो रही ज्यादती का हवाला देते हुए पिछले महीने दुबई छोड़ने का फैसला लिया था। तब उन्होंने कहा था कि वो आजाद पक्षी की तरह एक आम जिंदगी जीना चाहती हैं, इसलिए वो अपने मुल्क को छोड़ने के लिए मजबूर हैं।
वहीं फ्रांस के एक पूर्व जासूस हर्व जॉबर्ट का कहना है कि पिछले महीने कमांडरों की रेड के बाद उन्हें यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) वापस लाया जाना था। उस जासूस ने मीडियाकर्मियों को ये भी बताया कि उसने राजकुमारी को भागने में मदद भी की थी। उसने मीडिया से कहा कि बेशक ये सुनने में अजीब है, लेकिन यही सच है।
इस मामले में जब दुबई सरकार और अमीराती अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने किसी भी सवाल का कोई जवाब नहीं दिया।
पहले भी की थी भागने की कोशिश
बता दें कि राजकुमारी लतीफा ने घर से भागने के बात एक वीडियो भी जारी किया था। 40 मिनट लंबे इस वीडियो में उन्होंने अपनी आप बीती सुनाते हुए कहा था कि उसे तीन सालों से उसके पिता ने कैदी बनाकर रखा हुआ था। उसने इस बात का भी खुलासा किया कि वो पहले भी भागने की ऐसी कोशिश कर चुकी हैं। हालांकि उस वक्त वो नाकाम रही थी, इसके साथ ही उनके पिता ने उनपर पहरा भी लगा दिया गया था। यही नहीं उसके बाद उनके बगावती रुख को देखते हुए वहां के डॉक्टरों ने उन्हें नशीली दवाइयां भी दी थी, ताकि वो शांत रहे।
गौरतलब है कि दुबई के शेख ने करीब 6 शदियां की हैं, और उनके 30 बच्चे हैं। इनमें से उनकी कई बेटियों का नाम लतीफा है। जिनमें से एक लतीफा ने भागने की कोशिश की थी। उनके कई बच्चे तो मीडिया के सामने आते रहते हैं, लेकिन बाकियों को मुश्किल से देखा गया है।