scriptसऊदी प्रिंस ने ईरान को टैंकर हमले का दोषी ठहराया, अमरीका से ‘निर्णायक’ कार्रवाई की मांग | Saudi Prince blames Iran for tanker attacks in gulf of Oman | Patrika News
खाड़ी देश

सऊदी प्रिंस ने ईरान को टैंकर हमले का दोषी ठहराया, अमरीका से ‘निर्णायक’ कार्रवाई की मांग

ईरान पर ओमान की खड़ी में दो तेल टैंकरों पर हमले का आरोप
अमरीका ने वीडियो फुटेज जारी कर किया दावा

Jun 16, 2019 / 02:21 pm

Siddharth Priyadarshi

oil tanker attack

रियाद। सऊदी अरब ( Saudi Arabia ) ने खाड़ी में एक प्रमुख शिपिंग मार्ग पर तेल टैंकरों पर हाल के हमलों के लिए अपने प्रतिद्वंद्वी ईरान ( Iran ) को दोषी ठहराया है। सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अमरीका से निर्णायक कारववाई की मांग करते हुए कहा है कि उनका देश किसी भी खतरे से निपटने के लिए “आगे बढ़ने में संकोच नहीं करेगा”, क्योंकि इस वजह से खाड़ी क्षेत्र में तनाव बढ़ रहा है। गुरुवार को ओमान की खाड़ी में दो टैंकरों पर हमला किया गया था। एक महीने के भीतर यह तेल टैंकरों पर दूसरा बड़ा हमला है। इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात के तट पर सऊदी अरब के चार टैंकरों को निशाना बनाया गया था।

trump and Saudi prince
UAE में टैंकरों पर हुए हमले की रिपोर्ट UNSC में पेश, घटना के लिए जिम्मेदार है कोई ‘खास’ देश

ईरान पर हमालवर हुआ सऊदी अरब

आपको बता दें कि अमरीका ने भी ईरान को हमलों का जिम्मेदार ठहराया है। अब सऊदी अरब ने भी यही बात दोहराई है। उधर ईरान इस मामले में किसी भी संलिप्तता से इनकार करता है। क्राउन प्रिंस सलमान ने कहा,” हम इस क्षेत्र में युद्ध नहीं चाहते हैं । लेकिन हम अपने लोगों, हमारी संप्रभुता, हमारी क्षेत्रीय अखंडता और हमारे महत्वपूर्ण हितों के लिए किसी भी खतरे से निपटने में संकोच नहीं करेंगे। ” उन्होंने आगे कहा, “ईरानी शासन ने तेहरान में जापानी प्रधानमंत्री की यात्रा का सम्मान नहीं किया।” सऊदी प्रिंस ने आरोप लगाया कि ईरान ने जानबूझकर जापानी पीएम की यात्रा का मजाक बनाने के लिए इन हमलों को अंजाम दिया। बता दें कि सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री खालिद अल-फलीह ने पहले हमलों के लिए “तेज और निर्णायक” प्रतिक्रिया का आह्वान किया था।

Mohammad bin salman
ओमान की खाड़ी में तेल टैंकर में लगी भीषण आग, देखें वीडियो

टैंकरों पर हमले की खाड़ी बना गल्फ ऑफ ओमान

शनिवार को दुनिया की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय शिपिंग एसोसिएशन के प्रमुख ने कहा कि कुछ फर्मों ने हमलों के परिणामस्वरूप अपने जहाजों को स्ट्रेट ऑफ होर्मुज और ओमान की खाड़ी में प्रवेश नहीं करने का आदेश दिया है। इससे दुनिया भर में तेल सप्लाई के ऊपर एक नए खतरे का आगाज हुआ है। एक बड़ी तेल शपिंग कंपनी के समुद्री सुरक्षा के प्रमुख जैकब लार्सन ने कहा कि अगर स्थिति बिगड़ती है तो टैंकरों के लिए सैन्य एस्कॉर्ट्स का प्रावधान भी किया जा सकता है।

oil tanker
IAEA ने कहा- अमरीकी प्रतिबंधों के बाद ईरान ने यूरेनियम उत्पादन को तेज किया

अमरीका ने जारी किए वीडियो

यूएस ने एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि गुरुवार के हमलों के बाद जहाजों आसपास पतवार वाली छोटी नाव में ईरानी सेना को दिखाया गया है। लेकिन इसने संयुक्त अरब अमीरात के क्षेत्रीय जल के भीतर पिछले हमलों में ईरान की कथित भागीदारी के लिए सबूत नहीं दिए हैं। 2017 में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पद संभालने के बाद से अमरीका और ईरान के बीच संबंध काफी बिगड़ गए हैं। उन्होंने हाल में परमाणु समझौते को त्याग दिया और ईरान पर कई प्रतिबंध लगा दिए।

 

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / World / Gulf / सऊदी प्रिंस ने ईरान को टैंकर हमले का दोषी ठहराया, अमरीका से ‘निर्णायक’ कार्रवाई की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो