खाड़ी देश

इराक का ताल अफर के 70 फीसदी हिस्से पर दोबारा कब्जा

मोसुल के पश्चिम में स्थित ताल अफर आईएस का उत्तरी इराक में आखिरी गढ़ था।

Aug 28, 2017 / 04:25 pm

Rahul Chauhan

बगदाद: इराक के विदेश मंत्री ने शनिवार को बताया कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के कब्जे से इराक के ताल अफर शहर के 70 फीसदी हिस्से पर दोबारा नियंत्रण कर लिया गया है। समाचार एजेंसी के मुताबिक, मोसुल के पश्चिम में स्थित ताल अफर आईएस का उत्तरी इराक में आखिरी गढ़ था।
विदेश मंत्री इब्राहिम अल-जाफरी ने फ्रांस के समकक्ष जीन-यवेस ली ड्रियन और फ्रांस के रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह टिप्पणी की। इस समय ली ड्रियन और पार्ली इराक के दौरे पर हैं। फ्रांस के ये मंत्री इराक के राष्ट्रपति फौद मासूम और प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी से मुलाकात करेंगे। ली ड्रियन ने जोर देकर कहा कि उनका देश शांति और युद्ध की स्थिति में इराक का समर्थन करेगा।
यमन में गलती से मरे 14 नागरिक
रियाद: सऊदी अरब के नेतृत्व में गठबंधन सेना ने शनिवार को स्वीकार किया कि यमन के सना में रिहायशी इमारतों पर हमला ‘तकनीकी गड़बड़ी’ की वजह से हुआ था। इस हमले में 14 लोगों की मौत हो गई थी।
गठबंधन सेना के प्रवक्ता कर्नल तुर्की अल-मलीकि नेक हा कि तकनीकी गड़बड़ी की वजह से यह दुर्घटना हुई है और घरों को जानबूझकर निशाना नहीं बनाया गया। प्रवक्ता ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया।
कतर ‘हैकिंग’ मामले में 5 की गिरफ्तारी
दोहा: दोहा के सरकारी न्यूज एजेंसी के हैंकिंग मामले में तुर्की ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस घटना ने वर्तमान के खाड़ी संकट को और बढ़ावा दे दिया। समाचार एजेंसी के मुताबिक, इन गिरफ्तारियों की घोषणा कानूनी मसले में कतर के वरिष्ठ अधिकारी अटार्नी जनरल अली बिन फेताइस अल-मरी ने की।
कतर न्यूज एंजेसी में प्रकाशित मरी के बयान के मुताबिक कि पांच लोग गिरफ्तार किए गए हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में कतर में वकील तुर्की के अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं।
स्थानीय न्यूज एंजेसी की वेबसाइट की हैकिंग 24 मई को हुई थी। माना जा रहा है कि यह कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल-थानी की भड़काऊ राजनीतिक टिप्पणी के बाद हुआ। इस टिप्पणी में संवेदनशील क्षेत्रीय राजनैतिक विषयों जैसे- ईरान, फिलिस्तीन इस्लामिक समूह हमास, इजरायल और अमरीका को शामिल किया गया।
सऊदी अरब, मिस्र, बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात ने कतर पर शिया ईरान के साथ संबंधों और सुन्नी इस्लामिक चरमपंथी समूहों को समर्थन देने का आरोप लगाते हुए संबंध तोड़ लिए थे। कतर ने इन आरोपों से इनकार किया है और कहा कि शेख तमीम ने ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन वेबसाइट हैक हुई है।
कतर ने इस मामले की जांच के लिए एफबीआई (संघीय जांच ब्यूरो) से मदद मांगी और साइबर हमले के पीछे संयुक्त अरब अमीरात का हाथ होने की बात कही है, हालांकि अमीरात ने इस बात से इनकार किया है।

Hindi News / World / Gulf / इराक का ताल अफर के 70 फीसदी हिस्से पर दोबारा कब्जा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.