शहर का तापमान कम करने में मिलेगी मदद
इस भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए सरकार ने खास इंतजाम किया है। दरअसल, सरकार ने राजधानी दोहा की सड़को पर ब्लू कोटिंग करवा दी है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे शहर का तापमान कम करने में मदद मिलेगी। दरअसल, यह रंग काले रंग के मुकाबले कम गर्मी सोखती है, जिस कारण सतह को लंबे समय तक ठंडा रखा जा सकता है। इस कोटिंग में खास तरह का हीट-रिफ्लेक्टिंग पिगमेंट का इस्तेमाल किया गया है।
ग्लोबल वार्मिंग का खतरा भी बढ़ेगा
साथ ही साथ बाजारों, सार्वजनिक स्थानों और बड़े-बड़े शॉपिंग माल में भी सरकार ने एसी का इंतजाम किया है। लेकिन, कई विशेषज्ञ सरकार के इस फैसले पर चिंता जता रहे हैं। दरअसल, इस कदम से कॉर्बन एमीशन में काफी बढ़ोतरी होगी और ग्लोबल वार्मिंग का खतरा भी बढ़ सकता है।