खाड़ी देश

सुलेमानी का पार्थिव शरीर ईरान पहुंचा, मंगलवार को किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक

अमरीकी हवाई हमले ( US Airstrike ) में मारे गए ईरानी कमांडर
रविवार सुबह एक विशाल शवयात्रा निकाली गई

Jan 05, 2020 / 02:38 pm

Shweta Singh

कासिम सोलेमानी का अंतिम संस्कार।

तेहरान। ईरानी मेजर जनरल कासिम सुलेमानी ( Qassem Soleimani Death ) का पार्थिव शरीर ईरान ( Iran ) पहुंच गया है, और उन्हें यहां मंगलवार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। सुलेमानी अमरीकी हवाई हमले ( US Airstrike ) में मारे गए थे। तेहरान की मीडिया ने एक रिपोर्ट में कहा कि अहवाज शहर में रविवार सुबह एक विशाल शवयात्रा निकाली गई। अहवाज दिवंगत इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन की सेना के खिलाफ ईरान की आठ साल लंबी लड़ाई का गवाह रहा है।

मंगलवार को किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक

इसी लड़ाई ने एक कठोर सैन्य रणनीतिकार के रूप में सुलेमानी के भविष्य को आकार दिया। अहवाज से शवयात्रा पवित्र शहर माशाद जाएगी और उसके बाद वहां से तेहरान और अंत में सुलेमानी के गृहनगर केरमन पहुंचेगी, जहां मंगलवार को उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

इराक पर अमरीकी हवाई हमले के बाद न्यूयॉर्क में युद्ध-विरोधी रैली

DNA जांच के लिए अबु महदी अल-मुहांदिस का शव भी ईरान लाया गया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुलेमानी के पार्थिव शरीर के अलावा इराक के पॉपुलर मोबिलाइजेशन फ्रंट के दूसरे कमांडर अबु महदी अल-मुहांदिस का शव भी ईरान लाया गया है, ताकि DNA जांच की जा सके। अबु महदी भी अमेरिकी हवाई हमले में सुलेमानी के साथ मारे गए थे। डीएनए जांच के बाद अल-मुहांदिस का शव वापस इराक के नजफ शहर भेज दिया जाएगा, जहां उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

Hindi News / World / Gulf / सुलेमानी का पार्थिव शरीर ईरान पहुंचा, मंगलवार को किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.