मंगलवार को किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक
इसी लड़ाई ने एक कठोर सैन्य रणनीतिकार के रूप में सुलेमानी के भविष्य को आकार दिया। अहवाज से शवयात्रा पवित्र शहर माशाद जाएगी और उसके बाद वहां से तेहरान और अंत में सुलेमानी के गृहनगर केरमन पहुंचेगी, जहां मंगलवार को उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
इराक पर अमरीकी हवाई हमले के बाद न्यूयॉर्क में युद्ध-विरोधी रैली
DNA जांच के लिए अबु महदी अल-मुहांदिस का शव भी ईरान लाया गया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुलेमानी के पार्थिव शरीर के अलावा इराक के पॉपुलर मोबिलाइजेशन फ्रंट के दूसरे कमांडर अबु महदी अल-मुहांदिस का शव भी ईरान लाया गया है, ताकि DNA जांच की जा सके। अबु महदी भी अमेरिकी हवाई हमले में सुलेमानी के साथ मारे गए थे। डीएनए जांच के बाद अल-मुहांदिस का शव वापस इराक के नजफ शहर भेज दिया जाएगा, जहां उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।