इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहु ने पीएम मोदी को दी जीत की बधाई
बंगाल में ममता के लिए मुश्किलें
‘गल्फ न्यूज’ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस चुनाव परिणाम ने बंगाल में भाजपा के लिए बहुत अच्छा परिणाम लेकर आया है। भाजपा की जीत में बंगाल में मजबूती एक कारण है। बंगाल में भाजपा की मजबूती का मतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ सकती है। बंगाल में भाजपा को 18-20 सीटें मिल सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ममता बनर्जी को सीटों का नुकसान होने के कारण संसद में एक मुख्य विपक्षी दल के तौर पर भी स्टैंड करने में दिक्कतें हो सकती है। इसके अलावा आगामी विधानसभा में भी इसका फायदा भाजपा को मिल सकता है।
श्रीलंका के PM रानिल विक्रमसिंघे ने पीएम मोदी को जीत पर दी बधाई
यूपी में महागठबंधन का पीछे रहना
उत्तर प्रदेश में भाजपा को रोकने के लिए क्षेत्रीय दल घोर विरोधी समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने हाथ मिलाया। लेकिन इसके बावजूद भी भाजपा को रोकने में कामयाब नहीं हो सके। अभी तक के रूझानों में भाजपा को 50 से अधिक सीटें मिल रही है। हालांकि भाजपा को महागठबंधन के कारण कुछ सीटों का नुकसान जरूर हुआ है। सपा-बसपा ने चुनाव प्रचार के दौरान ‘हाथी, लाठी और सात सौ छियासी’ का नारा दिया था। लेकिन मोदी मैजिक ने इस फैक्टर को भी ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां पर मोदी सरकार ने अपनी योजनाओं को अंतिम मतदाताओं तक पहुंचाने में सफल रही है। इसका सीधा फायदा भाजपा को मिला है।
पीएम मोदी की सफलता देख भावुक हुई मां हीराबेन, घर से बाहर आकर दिया आशीर्वाद
हिन्दी बेल्ट में बेहतर प्रदर्शन
भाजपा की प्रचंड जीत में जो सबसे बड़ा फैक्टर है वह है हिन्दी बेल्ट में बेहतर प्रदर्शन। गल्फ न्यूज में इस बात का जिक्र किया है कि हिन्दी क्षेत्र में भाजपा ने अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराया है। इसमें मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान आदि राज्यों में भाजपा को बड़ी जीत मिलता दिखाई दे रहा है। भाजपा लगभग क्लीन स्वीप की ओर आगे बढ़ रही है।
पाकिस्तानी मीडिया में नरेंद्र मोदी की जीत की चर्चा, बताई ये वजह
केंद्र की योजनाओं की पहुंच
मोदी सरकार की जीत में जो सबसे बड़ा फैक्टर है वह है केंद्र सरकार की योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाना। चाहे इसमें स्वच्छ भारत अभियान, उज्जवला योजना, शोचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास निर्माण, सड़क, बिजली जैसे तमाम सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाया है। इससे लोगों की जिन्दगी में बदलाव हुआ और उन सभी लोगों ने खुलकर भाजपा को वोट किया। कांग्रेस व विपक्ष ने कोई मुद्दा जनता के सामने पहुंचा नहीं पाई। लिहाजा भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलता नजर आ रहा है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.