यरुशलम। इजरायल के पूर्वी यरुशलम स्थित अल अक्शा मस्जिद के बाहर सुबह को सुरक्षाबलों व उपासकों में टकराव देखने को मिला। सुरक्षाबल उपासकों को पूजा करने से रोक रहे थे, जिसका विरोध उपासकों ने किया। इस दौरान हाथापाई भी हुई। उपासकों में कई महिला भी शामिल थीं।