हमले को चूक बताया था मिस्र ने हालांकि इजराइल और गाजा के बीच समझौता कराने की कोशिश की है। मगर सफलता हाथ नहीं लगी। दरअसल हमास के कुछ संगठनों ने अपने पहले हमले को चूक बताते हुए कहा था कि उससे गलती से यह रॉकेट हमला हुआ। इस रॉकेट की वजह से इजराइल में एक इमारत ध्वस्त हो गई थी। इस हमले में कई इजराइली घायल हो गए थे। इसके बाद से इजराइल ने आक्रामक रूप ले लिया और लगातार रॉकेट हमले शुरू कर दिए।