खाड़ी देश

इराक: पीएम आदिल महदी ने अपने पद से दिया इस्तीफा, चर्चा के लिए बुलाया संसद का विशेष सत्र

प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल महदी ने भारी विरोध के बाद शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफे की घोषणा की थी
देशभर में प्रदर्शनकारी लगातार महदी से इस्तीफे की कर रहे थे मांग

Dec 01, 2019 / 10:59 pm

Anil Kumar

बगदाद। इराक में सरकार के खिलाफ कई दिनों से हो रहे प्रदर्शन के बाद आखिरकार प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल महदी को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। अब महदी ने शनिवार को संविधान के तहत अपने इस्तीफे और कार्यवाहक सरकार के दैनिक कर्तव्यों पर चर्चा करने के लिए विशेष संसद सत्र बुलाया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, महदी के कार्यालय ने अपने बयान में कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण के सिद्धांत पर जोर दिया गया है। सरकार ने प्रदर्शनकारियों की मांगों का जवाब देने के लिए हर संभव प्रयास किया है।

सत्र के दौरान अब्दुल महदी ने उचित समाधान खोजने के लिए संसद का अगला सत्र बुलाया है। उन्होंने नई सरकार के गठन तक सरकार के मंत्रियों को अपना काम जारी रखने को कहा है।

महदी ने 29 नवंबर को इस्तीफे की घोषणा की थी

बता दें कि अब्दुल महदी ने 29 नवंबर को घोषणा की थी कि वह संसद को अपना इस्तीफा सौंपेंगे, ताकि सांसद सरकार विरोधी प्रदर्शनों के जवाब में एक नई सरकार चुन सके।

अक्टूबर की शुरुआत से इराक की राजधानी बगदाद के अलावा मध्य और दक्षिणी इराक के अन्य शहरों में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन जारी है। लोग व्यापक सुधार, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई, बेहतर सार्वजनिक सेवाओं और अधिक रोजगार के अवसरों की मांग कर रहे हैं।

जनरल जमील शुमारी को छोड़ना पड़ा अपना पद

आपको बता दें कि दक्षिणी इराक के नासिरियाह में गुरुवार को हजारों उग्र प्रदर्शनकारियों ने कर्फ्यू तोड़ दी थी और सरकारी कार्रवाई में 25 लोग मारे गए थे।

दरअसल, जनरल जमील शुमारी को नासिरियाह में विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए भेजा गया था, लेकिन इस दौरान व्यापक प्रदर्शन को देख शुमारी ने लोगों को तितर-बितर करने के लिए गोलियां चला दी। इसमें 25 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 200 से अधिक लोग घायल हो गए।

प्रदर्शनकारियों के भारी दबाव के बीच प्रधानमंत्री ने जनरल शुमारी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए शुमारी को उनके पद से हटा दिया। नासिरियाह के गवर्नर ने कार्रवाई के लिए शुमारी को दोषी ठहराया था।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / world / Gulf / इराक: पीएम आदिल महदी ने अपने पद से दिया इस्तीफा, चर्चा के लिए बुलाया संसद का विशेष सत्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.