ये भी पढ़ेंः वकील की पत्नी को घर में अकेला पाकर दबोच लिया, रिपोर्ट लिखाने गए तो कोतवाल बोला कल आना, देखें वीडियो
यह है पूरा मामला
शिकायतकर्ता 25 वर्षीय महिला वेटर है और उसने अभियोजक से कहा कि वह आरोपी को नहीं जानती। उसने कहा, “3 अगस्त को रात के 1 बजकर 20 मिनट पर, मैं एक रेस्तरां के पास थी और एक सुपरमार्केट जाने वाली थी। मेरा दोस्त मेरे साथ था। पांच से छह लोग विपरीत दिशा से आए। उनमें से एक ने मुझे जानबूझकर छुआ। मैं उस पर चिल्लाई, लेकिन उसने मुझे काफी अभद्र तरीके से जवाब दिया। वह लगातार बदतमीजी करता रहा। एक अफ्रीकी व्यक्ति ने उसे सख्ती से रोका तब मैंने राहत की सांस ली।
ये भी पढ़ेंः डॉक्टरों ने काटकर निकाल दिया शख्स का पेट, अंतिम इच्छा में खाने के लिए मांगी ऐसी चीज़..होश उड़ा देगी वजह
11 अक्टूबर को सुनाया जाएगा फैसला
दुबई की अदालत इस मामले में सजा पर फैसला 11 अक्टूबर को सुनाया जाएगी। आरोप लगाने वाली महिला को उम्मीद है कि फैसला उसके हक में आएगा जबकि भारतीय शख्स को लगता है कि फैसले से साफ हो जाएगा कि वह निर्दोष है। माना जा रहा है कि कोर्ट में यह बात साबित हो चुकी है कि आरोपी ने महिला को गलत तरीके से छुआ है। इसलिए आरोपी को इस मामले में सजा भी हो सकती है।