खाड़ी देश

दुबई में महिला को गलत तरीके से छूने के मामले में भारतीय पर आरोप तय, 11 अक्टूबर को आएगा फैसला

दुबई की अदालत में एक भारतीय व्यक्ति पर महिला को देर रात टहलने के दौरान गलत तरीके से छूने के आरोप तय किए गए हैं।

Sep 26, 2018 / 07:40 pm

mangal yadav

दुबई में महिला को गलत तरीके से छूने के मामले में भारतीय पर आरोप तय, 11 अक्टूबर को आएगा फैसला

दुबई: दुबई की अदालत ने भारतीय व्यक्ति पर एक महिला को देर रात टहलने के दौरान अमर्यादित तरीके से छूने के मामले में आरोप तय किए हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, अभियोजन पक्ष ने सोमवार को 30 वर्षीय भारतीय पर अचानक फिलीपींस की महिला से बातचीत करने, अमर्यादित तरीके से छूने और उसके बाद घटनास्थल से भाग जाने का आरोप लगाया। हालांकि आरोपी ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है और कहा कि उसने अनजाने में महिला को छुआ।

ये भी पढ़ेंः वकील की पत्नी को घर में अकेला पाकर दबोच लिया, रिपोर्ट लिखाने गए तो कोतवाल बोला कल आना, देखें वीडियो

यह है पूरा मामला

शिकायतकर्ता 25 वर्षीय महिला वेटर है और उसने अभियोजक से कहा कि वह आरोपी को नहीं जानती। उसने कहा, “3 अगस्त को रात के 1 बजकर 20 मिनट पर, मैं एक रेस्तरां के पास थी और एक सुपरमार्केट जाने वाली थी। मेरा दोस्त मेरे साथ था। पांच से छह लोग विपरीत दिशा से आए। उनमें से एक ने मुझे जानबूझकर छुआ। मैं उस पर चिल्लाई, लेकिन उसने मुझे काफी अभद्र तरीके से जवाब दिया। वह लगातार बदतमीजी करता रहा। एक अफ्रीकी व्यक्ति ने उसे सख्ती से रोका तब मैंने राहत की सांस ली।

ये भी पढ़ेंः डॉक्टरों ने काटकर निकाल दिया शख्स का पेट, अंतिम इच्छा में खाने के लिए मांगी ऐसी चीज़..होश उड़ा देगी वजह

11 अक्टूबर को सुनाया जाएगा फैसला

दुबई की अदालत इस मामले में सजा पर फैसला 11 अक्टूबर को सुनाया जाएगी। आरोप लगाने वाली महिला को उम्मीद है कि फैसला उसके हक में आएगा जबकि भारतीय शख्स को लगता है कि फैसले से साफ हो जाएगा कि वह निर्दोष है। माना जा रहा है कि कोर्ट में यह बात साबित हो चुकी है कि आरोपी ने महिला को गलत तरीके से छुआ है। इसलिए आरोपी को इस मामले में सजा भी हो सकती है।

Hindi News / World / Gulf / दुबई में महिला को गलत तरीके से छूने के मामले में भारतीय पर आरोप तय, 11 अक्टूबर को आएगा फैसला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.