खाड़ी देश

सऊदी अरब को मनाने पहुंचे इमरान खान, एक साल में रियाद की चौथी यात्रा

प्रधानमंत्री खान मदीना में उतरे और उन्होंने पवित्र पैगंबर की कब्र के भी दर्शन किए
पाक विदेश मंत्रालय ने इसे नियमित आदान-प्रदान का एक हिस्सा बताया

Dec 15, 2019 / 10:52 am

Shweta Singh

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब पहुंचे। इमरान की एक साल के अंदर सऊदी की यह चौथी यात्रा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री खान मदीना में उतरे और उन्होंने पवित्र पैगंबर की कब्र के भी दर्शन किए। इसके बाद खान रियाद पहुंचे। इमरान ने इसके बाद सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की। इस दौरान पाकिस्तान-सऊदी द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्र की समग्र स्थिति पर चर्चा की।

https://twitter.com/pid_gov/status/1205924562816454657?ref_src=twsrc%5Etfw

नाराज सऊदी को मनाने गए इमरान

विदेश कार्यालय की ओर से इस बारे में एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई है। विज्ञप्ति में इस यात्रा को पाकिस्तान और सऊदी अरब नेतृत्व के बीच नियमित आदान-प्रदान का एक हिस्सा करार दिया गया है। पाकिस्तानी अखबार डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक अरब सूत्र ने हालांकि खुलासा किया है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की इस यात्रा की योजना हाल ही में बनाई गई है। सूत्र ने बताया कि प्रधानमंत्री इमरान खान के 18-20 दिसंबर तक मलेशिया में होने वाले कुआलालंपुर शिखर सम्मेलन में शामिल होने के फैसले से रियाद खुश नहीं है। रियाद के इन्हीं संकेतों के फलस्वरूप खान अब सऊदी यात्रा पर गए हैं।

https://twitter.com/pid_gov/status/1205840940918808581?ref_src=twsrc%5Etfw

कुआलालंपुर शिखर सम्मेलन में ये होंगे शामिल

कुआलालंपुर शिखर सम्मेलन मलेशियाई प्रधानमंत्री डॉ. महाथिर मोहम्मद के दिमाग की उपज है। शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले अन्य नेताओं में तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन, कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी और ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी शामिल हैं।

विदेश मंत्री के बाद पीएम की सऊदी अरब यात्रा

इस हफ्ते की शुरुआत में विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी सऊदी अरब गए थे। मुल्तान में शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कुरैशी ने कहा था कि उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान सऊदी विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान अल सऊद से मुलाकात की और उन्हें कश्मीर के हालात के बारे में सूचित किया।

Hindi News / world / Gulf / सऊदी अरब को मनाने पहुंचे इमरान खान, एक साल में रियाद की चौथी यात्रा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.