scriptहसन नसरल्‍लाह झुकने को तैयार नहीं, प्रतिबंधों का सामना करने के लिए समर्थकों से की दान की अपील | Hassan Nasrallah ready face west sanction appeals donation supporters | Patrika News
खाड़ी देश

हसन नसरल्‍लाह झुकने को तैयार नहीं, प्रतिबंधों का सामना करने के लिए समर्थकों से की दान की अपील

ब्रिटेन ने हिज्‍बुल्‍लाह को घोषित कर रखा है आतंकी संगठन
हिज्‍बुल्‍लाह आंदोलन प्रतिबंधों के खिलाफ जारी रखेगा संघर्ष

Mar 10, 2019 / 10:27 am

Dhirendra

Hassan Nasrallah

हसन नसरल्‍लाह झुकने को तैयार नहीं, प्रतिबंधों का सामना करने के लिए समर्थकों से की दान की अपील

नई दिल्‍ली। अमरीका, ब्रिटेन सहित यूरोपीय यूनियन द्वारा हिज्‍बुल्‍लाह आंदोलन को प्रतिबंधित सूची में डालने के बाद से यह आंदोलन आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है। इस संकट से उबरने के लिए हिज्‍बुल्‍लाह प्रमुख हसन नसरल्‍लाह ने अपने समर्थकों से दान देने की अपील की है। ताकि प्रतिबंधों के बावजूद आंदोलन को जारी रखा जा सके। नसरल्‍लाह ने पश्चिमी प्रतिबंधों के खिलाफ जंग जारी रखने की भी घोषणा की है।
जापान में विशालकाय समुद्री जीव से टकराई तेज रफ्तार नाव, तटरक्षक दल ने बिठाई जांच

यूके ने जताई शिया आंदोलन से जुड़ने की इच्‍छा
25 फरवरी को ब्रिटेन ने लेबनानी हिज्‍बुल्‍लाह आंदोलन की राजनीतिक इकाई को आतंकी संगठन घोषित कर दिया था। इसके साथ ही ब्रिटेन ने शिया आंदोलन से जुड़ने की इच्‍छा भी जताइ्र है। इस काम में शिया आंदोलन के नेताओं से सहयोग देने की भी अपील की है।
कोस्‍टा रिका में वेंकैया नायडू बोले- ‘आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, यह मानवता का दुश्‍मन है’

हमारे खिलाफ युद्ध की घोषणा है प्रतिबंध
हिज्‍बुल्‍लहा प्रमुख हसन नसरल्‍लाह ने कहा है कि पश्चिमी देशों की ओर से आंदोलन पर लगाया गया प्रतिबंध हमारे खिलाफ युद्ध की घोषणा की है। फिलहाल इन प्रतिबंधों की वजह से आंदोलन वित्तीय संकट की समस्‍या से जूझ रहा है। इससे निपटने के लिए हमें अपने समर्थकों से आर्थिक सहयोग की जरूरत है। ताकि इस आंदोलन को जिंदा रखा जा सके। हम पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों के सामने नहीं झुकेंगे और इसका डटकर मुकाबला करेंगे।
1997 से जारी है अमरीकी प्रतिबंध
हिज्‍बुल्‍लाह आंदोलन का गठन 1982 में लेबनान में गृह युद्ध के समय हुआ था। हिज्‍बुल्‍लाह लेबनान में प्रमुख राजनीतिक पार्टी है। वहां की कैबिनेट में इस पार्टी के तीन सांसद मंत्री हैं। 1997 में अमरीका ने इस आंदोलन को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया था। यूरोपियन यूनियन की ओर से इस पर 2013 से प्रतिबंध जारी है। यह आंदोलन सीरिया के गृह युद्ध में राष्‍ट्रपति बशर अल असद के खिलाफ संघर्षरत समूहों का समर्थन करता है।

Hindi News / world / Gulf / हसन नसरल्‍लाह झुकने को तैयार नहीं, प्रतिबंधों का सामना करने के लिए समर्थकों से की दान की अपील

ट्रेंडिंग वीडियो