जब भतीजे ने मारी किंग को गोली-
सन 1975 में किंग फैसल सऊदी अरब के किंग हुआ करते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह जनता के बीच बेहद फेमस थे। उनका किंग बनना उनके भतीजे प्रिंस मसूद को पसंद नहीं आया इसलिए एक दिन किंग फैसल को प्रिंस फैसल ने उन्हें सभी के सामने ही तीन गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया।
सन 1975 में किंग फैसल सऊदी अरब के किंग हुआ करते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह जनता के बीच बेहद फेमस थे। उनका किंग बनना उनके भतीजे प्रिंस मसूद को पसंद नहीं आया इसलिए एक दिन किंग फैसल को प्रिंस फैसल ने उन्हें सभी के सामने ही तीन गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया।
रॉयल फैमिली ने कराई राजकुमारी की हत्या-
सन 1977 सऊदी रॉयल फैमिली के एक डर्टी सीक्रेट में अपनी राजकुमारी की हत्या वाली घटना भी शामिल है। प्रिंस के प्राइवेट प्लेन में मिली कई टन कोकीन-
साल 2004 में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस नयाफ बिल अल फवाज पर दक्षिण अमेरिका और यूरोप के कई देशों में नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए अमेरिका और फ्रांस में आरोप तय किए गए। उनके प्लेन में कई टन कोकीन पाए जाने की खबर सामने आई थी।
सन 1977 सऊदी रॉयल फैमिली के एक डर्टी सीक्रेट में अपनी राजकुमारी की हत्या वाली घटना भी शामिल है। प्रिंस के प्राइवेट प्लेन में मिली कई टन कोकीन-
साल 2004 में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस नयाफ बिल अल फवाज पर दक्षिण अमेरिका और यूरोप के कई देशों में नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए अमेरिका और फ्रांस में आरोप तय किए गए। उनके प्लेन में कई टन कोकीन पाए जाने की खबर सामने आई थी।
गे पार्टनर की हत्या-
मामला साल 2010 का है जब प्रिंस सऊदी बिन अब्दुल अजीज ने अपने गे पार्टनर की हत्या कर दी थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हत्या उन्होंने सऊदी अरब की जगह ब्रिटेन में की।
मामला साल 2010 का है जब प्रिंस सऊदी बिन अब्दुल अजीज ने अपने गे पार्टनर की हत्या कर दी थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हत्या उन्होंने सऊदी अरब की जगह ब्रिटेन में की।
जब प्रिंस ने नौकरानी का किया रेप-
साल 2015 में सऊदी प्रिंस माजिद बिन अब्दुल्लाह अब्दुल अजीज अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के एक आलीशान होटल में एक नौकरानी के साथ जबरदस्ती की। उस वक्त मामला कोर्ट में तो पहुंचा लेकिन बाद बाद में सऊदी अरब ने अपने रसूख का इस्तेमाल कर प्रिंस को बरी करवा लिया।
साल 2015 में सऊदी प्रिंस माजिद बिन अब्दुल्लाह अब्दुल अजीज अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के एक आलीशान होटल में एक नौकरानी के साथ जबरदस्ती की। उस वक्त मामला कोर्ट में तो पहुंचा लेकिन बाद बाद में सऊदी अरब ने अपने रसूख का इस्तेमाल कर प्रिंस को बरी करवा लिया।