आईएस के सफाए के बाद मनाया जश्न, देखें तस्वीरें
•Mar 24, 2019 / 04:11 pm•
Mohit Saxena
सीरिया में आतंकी संगठन आईएस के सफाए को लेकर पूरी दुनिया ने खुशी जाहिर की है।
सीरिया में अमरीकी समर्थित बलों ने शनिवार को घोषणा की कि उन्होंने सीरिया में इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले क्षेत्र के आखिरी गढ़ को मुक्त करा लिया है।
अमरीकी समर्थित बलों ने चरमपंथी समूह पर जीत का दावा किया और 2014 में घोषित ख़िलाफ़त का अंत किया।
कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस द्वारा पूर्वी सीरिया के बघौज गांव पर कब्जा किया गया।
कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस द्वारा पूर्वी सीरिया के बघौज गांव पर कब्जा किया गया।
Hindi News / Photo Gallery / World / Gulf / आईएस के सफाए के बाद मनाया जश्न, देखें तस्वीरें