शायरात हवाईअड्डे पर भयानक विस्फोट
अखबार ने एक सैन्य अधिकारी के हवाले से अपने रिपोर्ट में लिखा कि होम्स प्रांत के शायरात हवाईअड्डे पर भयानक विस्फोट हुआ। रिपोर्ट की माने तो घटना शनिवार को हुई। ब्रिटेन के मानवाधिकार संगठन सीरियन ऑब्जर्वेटीर फॉर ह्यूमन राइट्स ने आशंका जताई है कि मरने वाले सैनिकों की संख्या 31 तक पहुंच सकती है।
तकनीकी गलती के कारण हुआ हादसा?
फिलहाल, शुरुआती जांच के बाद जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक यह विस्फोट सेना के गोला-बारूद जैसी साम्रागी ढोते वक्त हुए एक तकनीकी गलती के कारण हुआ। हालांकि, जांच अभी भी जारी है। इसलिए विस्फोट के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है।
सीरिया: सैन्य बलों ने विद्रोही ठिकानों पर किए बम धमाके, 10 नागिरकों की मौत
शायरात एयरबेस सीरिया का अहम ठिकाना
गौरतलब है कि मध्य सीरिया स्थित शायरात एयरबेस वहां के प्रशासन का सबसे अहम ठिकाना है। 2017 में अमरीका ने दमिश्क पर हमला करने के लिए कई विपक्षी क्षेत्रों पर केमिकल अटैक के बाद इसी एयर बेस को निशाना बनाया। युद्घग्रस्त सीरिया ऐसे ही हमलों के कारण लगातार अशांत रहता है। साथ ही इसके चलते वहां के आम नागरिक लगातार प्रभावित होते रहे हैं।