ईरानी टैंकर ‘ग्रेस 1’ पर मौजूद 24 भारतीयों से मिले अधिकारी, रिहाई की कोशिशें तेज 12 में नौ भारतीय नागरिक रिहा भारतीय विदेश प्रवक्ता रवीश कुमार के अनुसार ईरान ने एमटी रियाह में मौजूद 12 में नौ भारतीय नागरिकों को रिहा कर दिया। छोड़े गए क्रू मेंबर रास्ते में हैं और जल्द भारत पहुंच जाएंगे। ईरानी अधिकारियों को बाकी तीन क्रू मेंबर को रिहा करने का आग्रह किया हैै। इन्हें क्यों नहीं छोड़ा गया है, इसका जवाब अभी तक नहीं मिला है।
तेल टैंकर के जब्त होने पर भड़का ईरान, ब्रिटेन के राजदूत को तलब किया गौरतलब है कि ईरान ने इसी क्षेत्र से 19 जुलाई को ब्रिटेन के तेल टैंकर ‘स्टेना इंपेरो’ को भी जब्त कर लिया था। इस तेल टैंकर पर 23 क्रू मेंबर सवार थे, जिसमें 18 भारतीय थे। भारत को उसके नागरिकों के लिए काउंसलर एक्सेस दिया है। विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन के अनुसार ब्रिटिश तेल टैंकर में सवार भारतीय क्रू मेंबर को रिहा करने के लिए ईरान से बातचीत चल रही है।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..