ग्रेटर नोएडा

VIDEO: पीएम मोदी के शपथ लेने के साथ ही सीएम योगी ने इस जिले के लोगों को दी दो हजार करोड़ की सौगात

-वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 2223 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया
-इसमें ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-2 से जेवर एयरपोर्ट तक मेट्रो रेल के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दी गई है

ग्रेटर नोएडाMay 31, 2019 / 03:45 pm

Rahul Chauhan

ग्रेटर नोएडा। देश में एक बार फिर भाजपा की मोदी सरकार बनने के बाद आचार संहिता हटतेे ही जिले में विकास कार्यो को लेकर एक बार फिर से प्रशासन ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैैं। इस कड़ी में यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीड़ा) की गुरुवार को 65वीं बोर्ड बैठक हुई। जिसमें वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 2223 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया। इसमें ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-2 से जेवर एयरपोर्ट तक मेट्रो रेल के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दी गई है।
यह भी पढ़ें

रालोद नेता अजीत सिंह को हराने का मिला इनाम, इस जाट नेता को पीएम मोदी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

पेश हुए बजट में गांवों के विकास के लिए 103 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके पहले फेज में 5 स्मार्ट विलेज के लिए 49.30 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा एयरपोर्ट के लिए 425 करोड़ और मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी के लिए 500 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रसेवे को यमुना एक्सप्रेसवे से जोडने के लिए प्रस्तावित इंटरचेंज के लिए 83.94 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
यह भी पढ़ें

सांसद बनते ही इस बसपा नेता के खिलाफ गैर जमानती वारंट हुआ जारी

 

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि वर्ष 2019-20 के लिए तय किए गए कुल 2223 करोड़ में से 1984 करोड़ रुपये का राजस्व प्राधिकरण अपने संसाधनों से जुटाएगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018-19 में कुल 1359 करोड़ की प्राप्ति हुई थी, जो वित्तीय वर्ष 2017-18 के मुकाबले अधिक थी। वर्ष 2018-19 में 350 करोड़ रुपये का कर्ज लिया गया था, जो उसके पिछले वित्तीय से 400 करोड़ रुपये कम है। वित्तीय वर्ष-2019-20 के बजट में 3684 करोड़ रुपये की प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है। जबकि इस अवधि में 1461 करोड़ रुपये का कर्ज लिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
yeida
आशियाना बनाना हुआ महंगा

सीईओ ने बताया कि 200 वर्गमीटर के आवासीय भूखंडों की दर में 5 फीसदी, 200 वर्गमीटर से अधिक के भूखंडों पर 6 प्रतिशत, ग्रुप हाउसिंग और बिल्डर भूखंडों की दरों पर 6 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इसके अलावा संस्थागत और औद्योगिक भूखंडों पर 4 फीसदी, आईटी, आईटीईएस पर 6 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। इसके अलावा अन्य सभी योजनाओं की भूमि की दरों में 6 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
यह भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी से अधिक वोट हासिल करने वाले वी.के सिंह को मिला ये मंत्रालय

डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में क्षेत्र के पांच गांवों को स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित करने के लिए 49.30 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पांच अन्य गांवों को भी इस योजना के तहत इसी वर्ष शामिल किया जाएगा। इस प्रकार इस वर्ष कुल 10 गांवों को स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित करने के लिए 80 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। स्मार्ट विलेज के तहत चौपाल, सीवरेज, ड्रेनेज, वाटर सप्लाई, रोड वर्क, स्ट्रीट लाइट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, बायोमिथेनेशन, सेनेटरी पैड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और तालाबों का सौंदर्यीकरण का काम शामिल है।

Hindi News / Greater Noida / VIDEO: पीएम मोदी के शपथ लेने के साथ ही सीएम योगी ने इस जिले के लोगों को दी दो हजार करोड़ की सौगात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.