यह भी पढ़ें- अच्छी खबर: यूपी के इस शहर में लंदन जैसी शुद्ध हुई हवा, AQI ने तोड़े सभी रिकार्ड यमुना प्राधिकरण के मुताबिक, सेक्टर-32 में बनने वाला चिल्ड्रन पार्क टॉय सिटी के उद्यमियों के लिए बतौर डिस्प्ले सेंटर के रूप में स्थापित होगा। वहीं, यमुना प्राधिकरण उद्यमियों के साथ अपने आवासीय आवंटियों को भी हर सुविधा देने का प्रयास कर रहा है, ताकि यीडा सिटी में रहने वाले लोगों का यहां किसी तरह की कोई कमी महसूस नहीं हो।
बताया जा रहा है कि यमुना प्राधिकरण ने दस एकड़ में चिल्ड्रन पार्क विकसित करने की तैयारी शुरू कर दी है। यह पार्क यीडा सिटी सेक्टर-32 में बनेगा। चिल्ड्रन पार्क के अंदर बच्चों के मनोरंजन के लिए सभी संसाधन मौजूद रहेंगे। प्राधिकरण ने चिल्ड्रन पार्क के लिए जमीन चिन्हित करने का कार्य भी शुरू कर दिया है। जल्द ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। सूत्रों की माने तो प्राधिकरण सेक्टर-32 में ही टॉय सिटी बसाने की तैयारी कर रहा है।
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण क्षेत्र में चिल्ड्रन पार्क विकसित करेगा। यह पार्क यहां रहने वाले लोगों के लिए होगा, जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। यह भी पढ़ें- सहारनपुर में मास्क नहीं लगाने वालों काे अनोखी सजा, सजा पाने वाले बाेले थैंक्यू पुलिस