ग्रेटर नोएडा

देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के पास बनेगा ATS का मुख्यालय, आतंकवाद रोकने को ट्रेनिंग लेते दिखेंगे कमांडो

Highlights:
-यमुना सिटी के सेक्टर-32 में आवंटित की गई तीन एकड़ जमीन
-एटीएस के आईटी डॉ जीके गोस्वामी ने दिया था प्रस्ताव
-एटीएस को जल्द जमीन पर कब्जा देगा प्राधिकरण

ग्रेटर नोएडाFeb 06, 2021 / 08:13 am

Rahul Chauhan

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नोएडा। योगी सरकार अब जल्द ही ग्रेटर नोएडा में बनने वाले देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के पास एटीएस का मुख्यालय और ट्रेनिंग सेंटर बनाने जा रही है। साथ ही यहां पह अधिकारियों के लिए आवास बनाने की भी योजना है। जिसके बाद आपको ग्रेनो में एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉयड के कमांडो ट्रेनिंग लेते हुए दिखाई देंगे। शासन संग बैठक के बाद यमुना प्राधिकरण ने इसके लिए 3 एकड़ जमीन आवंटित कर दी है। जिसका कब्जा जल्द दे दिए जाएगा। यह जमीन नि:शुल्क दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

राकेश टिकैत का बड़ा बयान उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश में जाम नहीं लगाएंगे किसान, देखें वीडियो

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्राधिकरण ने यमुना सिटी के सेक्टर-32 में एटीएस मुख्यालय और ट्रेनिंग सेंटर के लिए तीन एकड़ जमीन आवंटित की है। यह सेक्टर एयरपोर्ट से सटा हुआ है। सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर जल्द ही एटीएस को इसका आवंटन पत्र जारी कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि शासन की मंशा है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एटीएस मुख्यालय होने का बड़ा लाभ होगा। किसी भी तरह की आपात स्थिति में यहां से कमांडो को तुरंत मोर्चा संभालने के लिए भेजा जा सकेगा।
यह भी देखें: जब टंकी पर चढ़े साधू ने प्रशासन पर लगाया यह आरोप

प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक यहां पर मुख्यालय बनाने के लिए एटीएस के आईटी डॉ. जीके गोस्वामी द्वारा प्रस्ताव दिया था। जिस पर फैसला लेते हुए शासन के निर्देश पर यमुना प्राधिकरण ने जमीन मुहैया कराने का फैसला किया। यह जमीन नि:शुल्क दी जाएगी। इस बाबत यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि एटीएस को अपना मुख्यालय बनाने के लिए 3 एकड़ जमीन सेक्टर-32 में आवंटित कर दी गई है। जमीन पर जल्द ही कब्जा दे दिया जाएगा।

Hindi News / Greater Noida / देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के पास बनेगा ATS का मुख्यालय, आतंकवाद रोकने को ट्रेनिंग लेते दिखेंगे कमांडो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.