यह भी पढ़ें
Auto expo 2018: जब वेलेनटाइन-डे पर पिता को लेकर मॉडल को प्रपोज करने पहुंचा सनकी आशिक
उसके बाद भी फिल्म की जगह फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाना चाहती है। फिलहाल यह मॉडल आॅटो एक्सपो में यूएम कंपनी की बाइक प्रदर्शित कर रहीं हैं। बॉलीवुड फिल्म हाफगर्लफ्रेंड में श्रद्धा कपूर की दोस्त का किरदार निभा चुकीं वंशिका अग्रवाल दिल्ली से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रहीं हैं। दिल्ली में पली-बड़ी वंशिका अग्रवाल के पिता संजीव अग्रवाल पेशे से सीए है। वंशिका अग्रवाल ने बताया कि हौजखास से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही है। करीब 2 साल पहले क्लास खत्म करने के बाद में बाहर निकली थी। उसी दौरान पास की एक पार्किग में शूटिंग चल रही थी। ये भी अपनी दोस्तों के साथ में शूटिंग के देखने के लिए चली गई। यह भी पढ़ें
Auto expo 2018: इस भारतीय क्रिकेटर ने लॉन्च की बहतरीन बाइक, पहली बार दिखेगी सड़कों पर
उन्होंने बताया कि वहां हाफगर्लफ्रेंड की शूटिंग चल रही थी। कुछ देर बाद ही उनके पास में फिल्म प्रोड्यूसर करण तेजपाल पहुंचे और उनके सामने फिल्म में श्रद्धाकपूर की फ्रेंड बनने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने बताया कि पहले तो विश्वास ही नहीं हुआ था। इसकी जानकारी वंशिका ने अपने पेरेंट्स को दी थी। पेरेंट्स ने मौके पर आकर करण तेजपाल से बात की। उसके बाद में वंशिका फिल्म में शूटिंग के लिए तैयार हुईं। उन्होंने बताया कि फिल्म में काफी मेहनत करनी पड़ती थी। दोपहर को एक बजे फिल्म की शूटिंग शुरू होती थी और सुबह 4 बजे तक चलती थी। यह भी पढ़ें