दरअसल, IB यानी इंटेलिजेंस ब्यूरो को इनपुट मिला है कि सीमा हैदर के चाचा पाकिस्तानी सेना में सूबेदार है। उसका भाई भी पाकिस्तानी आर्मी में है। जबकि, इससे पहले सीमा ने कहा था कि उसका भाई सेना में नहीं है बल्कि सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा है।
इसी कड़ी में सोमवार देर रात यूपी एटीएस ने ग्रेटर नोएडा के घर से सीमा हैदर को हिरासत में ले लिया है। सीमा के साथ ही सचिन मीणा और सचिन के पिता नेत्रपाल को भी पुलिस साथ लेकर गई थी। पुलिस ने इन तीनों से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की। नोएडा पुलिस ने सचिन के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। सचिन के परिवार को किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है।
सीमा के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है जांच एंजेसी
सूत्रों के मुताबिक यूपी एटीएस और केंद्रीय खुफिया एजेंसियां सीमा हैदर के पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल के रास्ते भारत आने के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है। इसके साथ ही ये भी पता लगा रही है कि इस दौरान उसने किन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया था।
सूत्रों के मुताबिक यूपी एटीएस और केंद्रीय खुफिया एजेंसियां सीमा हैदर के पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल के रास्ते भारत आने के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है। इसके साथ ही ये भी पता लगा रही है कि इस दौरान उसने किन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया था।
वहीं, ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन के संपर्क में वह कब से थी और दोनों के बीच किन मोबाइल नंबरों से बातचीत की जा रही थी। दरअसल, जांच एजेंसियों को यह बात समझ में नहीं आ रहा है कि कैसे बिना किसी की मदद के सीमा हैदर दुबई होकर नेपाल के रास्ते आसानी से भारत आ गई।
ऑनलाइन गेम खेलते समय दोनों की हुई दोस्ती
सचिन और सीमा हैदर के बीच कहानी की शुरुआत यूपी के गौतमबुद्धनगर जिले के रबूपुरा के मीणा ठाकुरान मोहल्ले से होती है। इसी मोहल्ले में 24 साल का सचिन मीणा भी रहता है। सचिन आठवीं तक पढ़ा है और अपनी कस्बे में ही परचून की एक दुकान पर काम करता था। साल 2019 में कोरोना नामक महामारी के दस्तक देने से पूरी दुनिया ठप हो गई थी। कोविड काल में दुकानें बंद हो गई। ऐसे में सचिन का भी काम चला गया । घर पर खाली बैठा सचिन मोबाइल पर ऑनलाइन पबजी गेम खेलने लगा।
सचिन और सीमा हैदर के बीच कहानी की शुरुआत यूपी के गौतमबुद्धनगर जिले के रबूपुरा के मीणा ठाकुरान मोहल्ले से होती है। इसी मोहल्ले में 24 साल का सचिन मीणा भी रहता है। सचिन आठवीं तक पढ़ा है और अपनी कस्बे में ही परचून की एक दुकान पर काम करता था। साल 2019 में कोरोना नामक महामारी के दस्तक देने से पूरी दुनिया ठप हो गई थी। कोविड काल में दुकानें बंद हो गई। ऐसे में सचिन का भी काम चला गया । घर पर खाली बैठा सचिन मोबाइल पर ऑनलाइन पबजी गेम खेलने लगा।
साल 2020 में ऑनलाइन गेम पबजी खेलते दौरान सचिन पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली सीमा हैदर के संपर्क में आया। गेम खेलने के दौरान दोनों अपना माइक्रोफोन ऑन करके रखते थे। इस दौरान वे एक-दूसरे से बात करते थे। गेम चैट पर भी बातें किया करते थे। रोजाना तीन-चार घंटे वे गेम खेलते और एक-दूसरे से बात करते। करीब चार महीने के बाद, दोनों ने अपने प्यार का इजहार किया और फोन पर और वीडियो कॉल पर बातचीत करने लगे।
पांचवीं तक की पढ़ी है सीमा हैदर
सीमा हैदर ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह दक्षिणी पाकिस्तान के खैरपुर में रिंद हाजानो गांव की रहने वाली है। तीन बहनों में वह दूसरे नंबर की है। उसका एक बड़ा भाई भी है जो सेना में काम करता है। उसने घर पर आने वाली एक ट्यूशन टीचर से पांचवीं तक की पढ़ाई की है। जब वह 12 साल की थी तभी उसकी मां की मौत हो गई थी।
सीमा हैदर ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह दक्षिणी पाकिस्तान के खैरपुर में रिंद हाजानो गांव की रहने वाली है। तीन बहनों में वह दूसरे नंबर की है। उसका एक बड़ा भाई भी है जो सेना में काम करता है। उसने घर पर आने वाली एक ट्यूशन टीचर से पांचवीं तक की पढ़ाई की है। जब वह 12 साल की थी तभी उसकी मां की मौत हो गई थी।
सीमा के अनुसार, 17 साल में उम्र में परिवार वालों ने गुलाम हैदर जखरानी से 2014 में उसकी जबरदस्ती शादी करा दी। शादी के बाद दोनों कराची चले गए। 2016 में पहला बेटा फरहान और बाद में तीन बेटियां फरवा, फरिहा और फराह पैदा हुए। 2019 में गुलाम हैदर काम करने के लिए सऊदी अरब चला गया और वह घर पर अकेले रह गई। इसी बीच साल 2020 में सीमा के पिता की मृत्यु हो गई।
दोनों लोग गदर फिल्म से हैं प्रेरित
सीमा के पिता की मुत्यु होने के बाद सचिन उनसे मिलकर संत्वाना देना चाहता था। वो दोनों फिल्म गदर से काफी प्रेरित थे, जिसकी कहानी एक भारतीय पुरुष और एक पाकिस्तानी महिला के बीच सरहद पार प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों ने तमाम कठिनाईयों के बीच मिलने का फैसला लिया। सीमा के मुताबिक सचिन ने पासपोर्ट भी अप्लाई किया और फरवरी 2023 में भारतीय वीजा के लिए अप्लाई किया। लेकिन उसे वीजा नहीं मिल पाया। फिर दोनों ने नेपाल में मिलने का फैसला लिया।
सीमा के पिता की मुत्यु होने के बाद सचिन उनसे मिलकर संत्वाना देना चाहता था। वो दोनों फिल्म गदर से काफी प्रेरित थे, जिसकी कहानी एक भारतीय पुरुष और एक पाकिस्तानी महिला के बीच सरहद पार प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों ने तमाम कठिनाईयों के बीच मिलने का फैसला लिया। सीमा के मुताबिक सचिन ने पासपोर्ट भी अप्लाई किया और फरवरी 2023 में भारतीय वीजा के लिए अप्लाई किया। लेकिन उसे वीजा नहीं मिल पाया। फिर दोनों ने नेपाल में मिलने का फैसला लिया।
10 मार्च को काठमांडु में हुई थी शादी
8 मार्च को सचिन ने दिल्ली के कश्मीरी गेट से काठमाण्डु के लिए बस ली। उधर, सीमा ने शारजाह होते हुए काठमांडू के लिए फ्लाइट ली। 10 मार्च को दोनों काठमांडू पहुंच गए। दोनों ने काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की और एक हफ्ते तक वे काठमांडू में पति-पत्नी की तरह रहे। इसके बाद सीमा पाकिस्तान लौट गई।
8 मार्च को सचिन ने दिल्ली के कश्मीरी गेट से काठमाण्डु के लिए बस ली। उधर, सीमा ने शारजाह होते हुए काठमांडू के लिए फ्लाइट ली। 10 मार्च को दोनों काठमांडू पहुंच गए। दोनों ने काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की और एक हफ्ते तक वे काठमांडू में पति-पत्नी की तरह रहे। इसके बाद सीमा पाकिस्तान लौट गई।
सीमा हैदर को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
पाकिस्तान पहुंचते ही सबसे पहले सीमा ने अपना घर बेचने के लिए एक प्रॉपटी डीलर से संपर्क किया। यह घर सीमा के नाम पर खरीदा हुआ था। करीब 12 लाख पाकिस्तानी रुपए में उसका घर बिक गया। इसके बाद सीमा ने अपने बच्चों के लिए यूएई के रास्ते काठमांडू के टिकट खरीदे। 10 मई को वह अपने बच्चों के साथ फ्लाइट ली और काठमांडू पहुंच गई।
पाकिस्तान पहुंचते ही सबसे पहले सीमा ने अपना घर बेचने के लिए एक प्रॉपटी डीलर से संपर्क किया। यह घर सीमा के नाम पर खरीदा हुआ था। करीब 12 लाख पाकिस्तानी रुपए में उसका घर बिक गया। इसके बाद सीमा ने अपने बच्चों के लिए यूएई के रास्ते काठमांडू के टिकट खरीदे। 10 मई को वह अपने बच्चों के साथ फ्लाइट ली और काठमांडू पहुंच गई।
इसके बाद सीमा वहां से 15 हजार रुपए में दिल्ली के लिए प्राइवेट बस में अपने और बच्चों के चार टिकट बुक किए। वह दिल्ली पहुंचने के बाद सीधे ग्रेटर नोएडा में अपने प्रेमी के गांव चली गई और वहां चुपचाप रहने लगी। हालांकि, जब स्थानीय लोगों को शक हुआ और पुलिस गांव पहुंची तो दोनों वहां से फरार हो गए थे।
कोर्ट से मिली थी जमानत
4 जुलाई को यूपी पुलिस ने इन्हें हरियाणा के बल्लभगढ़ से पकड़ा। बिना पासपोर्ट के नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश होने के आरोप में इन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने सीमा हैदर को जमानत दे दी थी। अदालत ने सीमा हैदर को आदेश दिया था कि लोकल पुलिस अधिकारी को बिना जानकारी दिए वो भारत नहीं छोड़ेगी। इतना ही नहीं अदालत ने सीमा को ये भी निर्देश दिया था कि अगर वो वर्तमान पते को बदलती है तो कोर्ट को इसकी सूचना देगी और बदले हुए पते की जानकारी भी साथ में देगी। कोर्ट ने तीसरी शर्त ये रखी थी कि अब वो भारत में कोई अपराध नहीं करेगी। हालांकि, पाकिस्तानी सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन से UP ATS के गिरफ्त में हैं।
4 जुलाई को यूपी पुलिस ने इन्हें हरियाणा के बल्लभगढ़ से पकड़ा। बिना पासपोर्ट के नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश होने के आरोप में इन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने सीमा हैदर को जमानत दे दी थी। अदालत ने सीमा हैदर को आदेश दिया था कि लोकल पुलिस अधिकारी को बिना जानकारी दिए वो भारत नहीं छोड़ेगी। इतना ही नहीं अदालत ने सीमा को ये भी निर्देश दिया था कि अगर वो वर्तमान पते को बदलती है तो कोर्ट को इसकी सूचना देगी और बदले हुए पते की जानकारी भी साथ में देगी। कोर्ट ने तीसरी शर्त ये रखी थी कि अब वो भारत में कोई अपराध नहीं करेगी। हालांकि, पाकिस्तानी सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन से UP ATS के गिरफ्त में हैं।