ग्रेटर नोएडा

Weather Update: अभी- अभी आया मौसम विभाग का अपडेट, 18 घंटो तक टूटकर बरसेंगे बादल, जानें अपने शहर का हाल

Weather Update: यूपी मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव क्षेत्र बनने के कारण पूर्वी और केंद्रीय भारत में मानसून एक बार फिर से सक्रिय होने लगा है। इससे तलहटी वाले क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

ग्रेटर नोएडाAug 16, 2023 / 08:58 pm

Anand Shukla

यूपी में मानसून हुआ सक्रिय, अब जमकर होगी बारिश

Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव लगातार जारी है। 16 अगस्त से मानसून की गतिविधियों में तेजी देखी गई है। लखनऊ के आसपास इलाकों में भीषण बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग की मानें तो एक बार फिर से बंगाल की खाड़ी में कम दबाव क्षेत्र बनने लगा है। ऐसे में पूर्वी और केंद्रीय भारत में मानसून सक्रिय होता हुआ दिख रहा है। इससे तलहटी वाले क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
वहीं, एक दर्जन जिलों में बारिश के अलावा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान है। इसके साथ ही बिजली चमकने के साथ बादलों की आवाजाही भी जारी रहने का अनुमान है। अगले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के पुर्वांचल समेत केंद्रीय क्षेत्र में भी बारिश होने के आसार है।
यह भी पढ़ें

यूपी में मानसून हुआ मेहरबान, 1 हफ्ते तक जमकर बरसेंगे मेघ, जानें अपने शहर का हाल

20 अगस्त तक बारिश होने की संभावना
यूपी मौसम विभाग की मानें तो पूरा सप्ताह लखनऊ समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में छिटपुट बारिश होती रहेगी। गुरुवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और बारिश के दौरान गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। हालांकि, रविवार तक बादलों के साथ ही उमस का असर भी रहेगा। इस दौरान चिपचिपी गर्मी परेशान करती रहेगी। 19 और 20 अगस्‍त को भी यूपी में इसी तरह का मौसम देखने को मिल सकता है।
इन जिलों में येलो अलर्ट
उत्तर प्रदेश को लेकर जारी की गई रिपोर्ट में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान प्रयागराज, प्रतापगढ़, कानपुर, कानपुर देहात, झांसी, आगरा, मथुरा, चंदौली, वाराणसी, मुर्जापुर, मेरठ समेत कई जिलों में भारी बारिश होने की आशंका जताई है। वहीं, लखनऊ, महाराजगंज, बागपत, इटावा, जालौन, बुलंदशहर, बिजनौर और गोरखपुर में छिटपुट बारिश देखने को मिल सकती है।
19 अगस्त तक इन जिलों में बारिश-बिजली
यूपी मौसम विभाग के मुताबिक 16 अगस्त को श्रावस्ती, बहराईच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, आगरा और फिरोजाबाद में आकाशीय बिजली गिर सकती है। बाकी बचे इटावा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहाँपुर, जालौन, झाँसी, ललितपुर और इसके आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। एक ही दिन 17 और 18 अगस्त को पूर्वी यूपी में ज्यादा बारिश होगी, जबकि पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

मानसून की बढ़ी सक्रियता, 21 अगस्त तक बरसेंगे बादल, 15 जिलों में भीषण बारिश और व्रजपात की चेतावनी

Hindi News / Greater Noida / Weather Update: अभी- अभी आया मौसम विभाग का अपडेट, 18 घंटो तक टूटकर बरसेंगे बादल, जानें अपने शहर का हाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.