ग्रेटर नोएडा

Weather Forecast: IMD का ताजा अपडेट, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर से बना डिप्रेशन, 7 दिन लगातार होगी मूसलाधार बारिश, बज्रपात होने की संभावना

Weather Forecast: मौसम विभाग के अनुसार पूर्वांचल और आसपास के इलाकों में कम दबाव के क्षेत्र के कारण बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। अगले तीन से चार दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम यूपी में अलग- अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

ग्रेटर नोएडाAug 05, 2023 / 09:39 pm

Anand Shukla

बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने यूपी के 18 जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।

Weather forecast IMD ने मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें अगले 4-5 दिनों में प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। लखनऊ, कानपुर, पूर्वांचल,, मध्यम यूपी में अगले 4-5 दिनों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होगी। पूर्वोत्तर क्षेत्र में भी आने वाले पांच दिनों में वर्षा गतिविधि में वृद्धि होने की भी संभावना है।
वहीं पश्चिम के कुछ इलाकों में बागपत, मथुरा, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर सहित दिल्ली एनसीआर में 9 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में रविवार से 8 अगस्त तक अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा हो सकती है। वहीं देश की बात करें तो रविवार को मध्य भारत में विशेष रूप से हल्की से मध्यम और व्यापक रूप से व्यापक वर्षा होगी। पूर्वी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और पश्चिम मध्य प्रदेश में भारी वर्षा होगी।
यह भी पढ़ें

UP Weather: IMD का डबल अलर्ट, 10 जिलों में 10 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी, जानें नवीनतम पूर्वानुमान


इन जिलों में अति बारिश होने का अलर्ट
लखनऊ मौसम ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, बरेली, पीलीभीत, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, आजमगढ़, वाराणसी में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में तेज हवाएं के साथ बारिश
वहीं, आगरा, फिरोजाबाद, कौशांबी, बदायूं, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, झांसी, ललितपुर, कानपुर देहात, कन्नौज, लखीमपुर, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया और संतकबीर नगर में मध्यम से हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
इन जिलों में बिजली गिरने की संभावना
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और श्रावस्ती में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें

Rampur News: राहुल गांधी की सजा पर रोक से गदगद हुए कांग्रेसी, खुशी में बांटे टमाटर

Hindi News / Greater Noida / Weather Forecast: IMD का ताजा अपडेट, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर से बना डिप्रेशन, 7 दिन लगातार होगी मूसलाधार बारिश, बज्रपात होने की संभावना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.