ग्रेटर नोएडा

Weather Alert: मूसलाधार बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग की लेटेस्ट भविष्यवाणी

Weather Alert: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में 4 दिनों तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के उत्तरी इलाके में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसका असर पूरे उत्तर भारत पर पडे़गा।

ग्रेटर नोएडाOct 24, 2024 / 02:40 pm

Aman Pandey

Weather Alert: यूपी, दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड, राजस्‍थान और हरियाणा से लेकर पूरे उत्तर भारत में झमाझम बारिश का दौर जारी है है। शुक्रवार को कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव हो गया। अब मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में 23 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक मूसलाधारी बारिश हो सकती है।

कहां-कहां होगी बारिश

मध्य प्रदेश में 26 अगस्त तक भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा बंगाल में 25 अगस्त, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम, असम में 26 अगस्त तक भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। राजस्थान की बात करें तो यहां 26 से 27 अगस्त तक बारिश हो सकती है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में 27 और 28 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर और पंजाब में इस सप्ताह भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

इन राज्यों में मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वोत्तर राज्य मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, असम, नगालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा में मूसलाधार बारिश की संभावना है। 28 अगस्त तक इन राज्यों में बारिश कर उम्‍मीद है। त्रिपुरा और मिजोरम में 25 अगस्त को बारिश का अलर्ट है।
यह भी पढ़ें; जापान की केवल्या बनीं ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर पायलट बाबा की उत्तराधिकारी…

यूपी के इन इलाकों में ‌होगी बारिश

मौसम विभाग ने यूपी में अगले चार दिन के लिए झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। गौमतबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, मथुरा, रामपुर पीलीभीत, ललितपुर, झांसी, महोबा, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, मऊ, लखनऊ, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज, संतरविदास नगर, कौशांबी, मिर्जापुर, चित्रकूट और बांदा में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि 26, 27 अगस्त को कई जिलों में भारी बारिश होगी।

Hindi News / Greater Noida / Weather Alert: मूसलाधार बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग की लेटेस्ट भविष्यवाणी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.