ग्रेटर नोएडा

अजब-गजब: योगीराज में बीच सड़क पर पड़ी चारपाई और शुरू कर दिया हवन

गड्ढामुक्त सड़क बनवाने के लिए स्थानीय निवासियों ने अपनाया यह तरीका

ग्रेटर नोएडाFeb 28, 2018 / 01:20 pm

virendra sharma

ग्रेटर नोएडा. योगी सरकार के गड्ढेमुक्त सड़क बनाने के दावे खोखले साबित हो रहे है। योगीराज में गड्ढामुक्त सड़क के खोखले दावे को देखते हुए लोगों ने अब गांधीगिरी का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। दादरी-छलेरा-सूरजपुर रोड पर गड्ढेे होने की वजह से लोग परेशान है। आए दिन गाड़ियां गड्ढों में फंस जाती है। जिसकी वजह से घंटों ट्रैफिक बाधित होता है। सूरजपुर के रहने वाले लोगों की माने तो काफी समय से दिक्कत हो रही है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और जिला प्रशासन के अफसर शिकायत करने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे है। गड्ढों से निजात पाने के लिए सूरजपुर के लोगों ने रोड पर चारपाई रखी और उसपर बैठकर हवन किया। ऐसा ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और जिला प्रशासन के अफसरों का सड़क की तरफ ध्यान खींचने के लिए किया गया।
होली 2018: अशुभ से बचने के लिए न करें ऐसा काम , बढ़ सकती है मुश्किल, देंखे वीडियो

दादरी-छलेरा-नोएडा रोड पर दादरी और नोएडा को जोड़ने वाला सबसे पुराना रास्ता है। यहां सूरजपुर में इनदिनों सड़क की हालत काफी खस्ता है। जगह-जगह रोड टूटी हुई। रोड टूटने की वजह से जलभराव रहता है। जलभराव होने की वजह से आए दिन कोई न कोई वाहन गड्ढे में फंस जाते है। लोगों का आरोप है कि रोड पूरी तरह टूट चुकी है। गड्ढों में फंस कर बाइक सवार पानी में गिर जाते है। साथ ही चोटिल भी हो जाते है। औद्योगिक नगरी होने की वजह से यहां देश-देश के कोने-कोनेे से माल लेकर आने वाले कर्मिशयल वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। वहीं सूरजपुर के तिलपता गांव में एशिया का सबसे बड़ा कटेंनर डिपो भी है। लोगों का आरोेप है कि उसके बाद भी सिर्फ कागजों में ही सड़क गड्ढामुक्त हुई है।
होली पर हुआ यह काम तो पुलिसकर्मियों को भुगतना पड़ सकता है यह अंजाम

सूरजपुर के रहने वाले दिनेश ने बताया कि रोड को ठीक कराने के लिए जिला प्रशासन और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी अफसरों से गुहार लगा चुके है। उसके बाद भी रोड को गड्ढामुक्त नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि एक तरफ जहां योगी सरकार सड़कों को गड्ढामुक्त करने का दावा कर रही है। वहीं प्रशासन की लापरवाही योजना को पलीता लगा रही है। उन्होंने बताया कि कोई कार्रवाई न होने पर विरोध का तरीका अपनाया गया है। लोगों ने गड्ढों में भरे पानी के बीच चारपाई बिछाई और उस पर हवन किया। ताकि अफसर मामले को संज्ञान में लेकर रोड को जल्द से जल्द गड्ढामुक्त कर सके।
होली 2018: अशुभ से बचने के लिए न करें ऐसा काम, बढ़ सकती है मुश्किल, देंखे वीडियो

Hindi News / Greater Noida / अजब-गजब: योगीराज में बीच सड़क पर पड़ी चारपाई और शुरू कर दिया हवन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.