यह भी पढ़ें
Ghaziabad: CAA के विरोध में धरने परे बैठीं महिलाएं, पुलिस ने हटाया- देखें Video
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र के महागुन मॉइवुड सोसायटी के बेसमेंट में चलती फिरती सीढ़ी देखने को मिली है। जिससे लेकर लोगों में अफवाहों का बाजार गर्म है। कोई भूत प्रेत तो कोई मैजिक बता रहा है। हालांकि, कोई भी सीढ़ी के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। बिसरख थाना क्षेत्र की सोसाइटी में हुआ यह वीडियो वायरल लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। चलती-फिरती इस सीढ़ी का वीडियो सोसाइटी के बेसमेंट का है। वीडियो में सीढ़ी चलती हुई साफ देखी जा सकती है। लोग इसे मैजिक भी मान रहे है। नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि भूत-प्रेत और मैजिक होने की बात भी सामने आ रही है। लेकिन कोई सीढ़ी के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है। उन्होंने सोसाइटी में रहने वालों से डरने व घबराने की जरूरत नही है। यह एक साइंटिफिक रीजन भी हो सकता है। किसी शरारती तत्व ने सीढ़ी में पारदर्शिता वाली तार बाँध कर चला रहा है, क्योकि सीढ़ी ढलान पर रखी है।