यह भी पढ़ें
जानिये, अपने अधिकार, पुलिस आपके साथ नहीं कर सकती ऐसा
यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई दरअसल, बुधवार को परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह नोएडा में शिल्पहाट में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर आए थे। इस दौरान उन्होंने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। उद्घाटन के बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 17 से 22 जून तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रही है। इस दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम हो रहे हैं। यह भी पढ़ें
अब घर बैठे एेसे आधार से लिंक करें अपना मोबाइल नंबर
एक्सप्रेस-वे पर खत्म किए जा रहे ब्लैक स्पॉट्स उन्होंने कहा कि हर साल राज्य में सड़क हादसों में डेढ़ लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है। जबकि लाखों लोग घायल हो जाते हैं। उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। परिवहन मंत्री ने कहा कि बिना हेलमेट व सीटबेल्ट के, नशा करके, तेज गति, मोबाइल फोन व ईयरफोन का प्रयोग कर गाड़ी न चलाएं। यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसों को रोकने के सवाल पर उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे पर हादसों का कारण बने ब्लैक स्पॉट्स को खत्म किया जा रहा है। साथ ही चालान के लिए ऑटोमेटिक कैमरों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। ओवरस्पीडिंग पर चालान काटे जा रहे हैं। यह भी पढ़ें
काम की खबर: दलालों के चक्कर में पड़े बिना ऐसे आसानी से बनवाएं अपना डीएल
23 बस अड्डों पर मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं परिवहन मंत्री का कहना है कि नोएडा समेत राज्य के 23 बस अड्डों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसमें करीब दो साल लग जाएंगे। बस डिपो की हालत सुधारने के लिए टेंडर के जरिए कंपनी का चयन होगा। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। करीब डेढ़ साल में निर्माण पूरा करने का टारगेट रखा गया है। यह भी पढ़ें