यह भी पढ़ें
चुनाव खत्म होते ही अब लगेगा लोगों को बिजली का बड़ा झटका, इतने फीसदी दाम बढ़ाने की तैयारी
सीएम के निेर्देश के बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिजली घरों पर रात 8 से 11 बजे तक डयूटी देनी शुरू कर दी है। एसडीओ को बिजली घरों की जांच करने की निेर्देश दिए गए है। डयूटी को लेकर अधिकारी बहानेबाजी भी नहीं कर सकेंगे। अधिकारियों का कहना है कि रात के समय डयूटी करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति व्हाट्सएप के जरिए लगेगी। रात में बिजली घरों में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को सेल्फी लेकर सीनियर अधिकारियों को भेजनी होगी। रविवार से लागू हुर्इ व्यवस्था यह व्यवस्था रविवार से लागू हो गई है। इसके तहत जेेई अपने-अपने बिजली घरों पर तैनात रहेंगे। हर सप्ताह में दो से तीन अधिशासी अभियंता भी रात में बिजली घरों का औचक निरीक्षण करेंगे। रात के समय तैनात अधिकारी पुरानेे फोटो भेजकर अपने सीनियर अधिकारियों को भ्रमित नहीं कर सकेंगे। अधिशासी अभियंता निरीक्षण कर जेई और एसडीओ की उपस्थिति चेक करेंगे। जेई व एसडीओ रात के समय लोकल फाल्ट के अलावा अन्य समस्या देख सकेंगे। गौतमबुद्ध नगर के मुख्य अभियंता राकेश कुमार राणा ने बताया कि बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए बिजलीघरों पर एसडीओ और जेई को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अधिशासी अभियंता भी दो दिन बिजलीघरों का निरीक्षण करेंगे।