(Thunderstorm and Lightning Warning ) आगरा, आजमगढ़, बलिया, चित्रकूट, जौनपुर, झांसी, लखनऊ समेत कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई। हालांकि कुछ इलाकों में फुहारों का प्रकट होना देखा गया पर मौसम विभाग के रिकार्ड में बारिश की जानकारी दर्ज है। (IMD का पूर्वानुमान) मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहने के आसार बताए हैं।
यह भी पढ़ें
मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी: 22, 23, 24, 25 फरवरी तक 48 जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात का अलर्ट
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, मौसम खुलने, आसमान साफ रहने से कहीं-कहीं हल्का कोहरा छा सकता है। हालांकि यह बहुत कम समय के लिए होगा। 26 तक मौसम शुष्क है, लेकिन शाम से बादल छाने के आसार हैं। (UP Weather Update) एक पश्चिमी विक्षोभ और सक्रिय हो रहा है, इसके कारण प्रदेश के कुछ इलाकों में 27 फरवरी को बूंदाबांदी के आसार हैं। इस बीच पारे में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं रहेगा। आगरा, अम्बेडकर नगर, अमेठी, औरैया, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, चंदौली, देवरिया, एटा, इटावा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गाजीपुर, हाथरस, जौनपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशाम्बी, लखीमपुर खीरी, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मिर्ज़ापुर, मुरादाबाद, मुज़फ़्फ़रनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संत रविदास नगर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी एवं आस पास के क्षेत्र में मेघ गर्जन एवं वज्रपात की चेतावनी जारी है।