भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बीते 24 घंटे में उत्तर भारत को जानलेवा गर्मी से कुछ राहत मिली है। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों, दक्षिण उत्तर प्रदेश के कुछ भागों, उत्तरी मध्य प्रदेश, हरियाणा दिल्ली, पूर्वी राजस्थान और गुजरात के अलग-अलग इलाकों में अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री तक रहा।
पांच दिन हल्की बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश और आसपास पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इससे अगले पांच दिनों में गरज और तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी से निचले स्तर पर पूर्वी हवाएं भी चल रही हैं। इसके प्रभाव से उत्तराखंड और पूर्वी यूपी में अगले सात दिनों तक छिटपुट बारिश की संभावना है। उत्तराखंड के कुछ इलाकों में 23-25 जून तक और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में 24 व 25 जून को भारी बारिश हो सकती है।