जानकारी के अनुसार, एसएसपी वैभव कृष्ण को चाई-4 सेक्टर स्थित एक मकान में भारी मात्रा में अवैध शराब होने की सूचना मिली थी। एसएसपी के निेर्देश पर कासना कोतवाली प्रभारी सीओ ग्रेटर नोएडा फस्र्ट श्वेताभ पांडे ने छापेमारी की। यहां मौके से पुलिस ने 2700 बोतल अवैध शराब बरामद की। साथ ही पुलिस ने मौके से शराब तस्कर संजय भाटी को गिरफ्तार किया। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस पूछताछ के दौरान संजय भाटी ने पूरा मामला खोल दिया।
संजय भाटी से सीओ को पूछताछ में बताया कि पकड़ी गई शराब कासना कोतवाली की एडब्ल्यूएचओ चौकी के प्रभारी एसआई कोमल कुंतल व एसआई विकास कुमार ने उन्हें रखने के लिए दी थी। दोनों दरोगा कैंटर से शराब उतरवाकर उसके पास गए थे। इस मामले में कासना कोतवाली में आबकारी अधिनियम और साजिश आदि की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर दोनों दरोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच एसपी देहात विनीत जायसवाल को सौंपी गई है।
चीनी नागरिक की मदद पर छाए थे सुर्खियों में एडब्ल्यूएचओ चौकी प्रभारी कोमल कुंतल एक चीनी नागरिक की मदद कर सुर्खियों में आए थे। कासना कोतवाली एरिया में रास्ता भटके चीन के एक नागरिक की उन्होंने मदद की थी। जिसके बाद कोमल कुंतल कुछ ही समय में सोशल मीडिया में छा गए। वहीं, यूपी पुलिस के ट्विटर हेंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया था।