गौतमबुद्ध नगर में 1 अप्रैल को नामांकन की शुरुआत समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. महेंद्र नागर के नामांकन से हुई। इसके बाद 2 अप्रैल को बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी, नेशनल पार्टी के प्रत्याशी किशोर सिंह, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नारावेदश्वर एवं निर्दलीय प्रत्याशी संजीव कुमार, प्रवीण शर्मा और महकार सिंह ने नामांकन किया।
बीजेपी प्रत्याशी महेश शर्मा ने भरा पर्चा
जिला निर्वाचन अधिकारी के सूचना विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 3 अप्रैल को 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें भारतीय जनता पार्टी के डॉ. महेश शर्मा, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के मनीष कुमार द्विवेदी, भारतीय राष्ट्रीय जनसत्ता पार्टी के नरेश नौटियाल, जय हिंद नेशनल पार्टी के राजीव मिश्रा, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी की कुमारी शालू, सुपर पावर इंडियन पार्टी के रण सिंह डुडी, निर्दलीय शिवम आशुतोष, रोदास गुप्ता, मोहम्मद मुमताज आलम, रितु सिन्हा व इखलाक सम्मिलित हैं। अब तक कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है।
बीजेपी प्रत्याशी महेश शर्मा ने भरा पर्चा
जिला निर्वाचन अधिकारी के सूचना विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 3 अप्रैल को 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें भारतीय जनता पार्टी के डॉ. महेश शर्मा, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के मनीष कुमार द्विवेदी, भारतीय राष्ट्रीय जनसत्ता पार्टी के नरेश नौटियाल, जय हिंद नेशनल पार्टी के राजीव मिश्रा, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी की कुमारी शालू, सुपर पावर इंडियन पार्टी के रण सिंह डुडी, निर्दलीय शिवम आशुतोष, रोदास गुप्ता, मोहम्मद मुमताज आलम, रितु सिन्हा व इखलाक सम्मिलित हैं। अब तक कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि 28 मार्च से नामाकंन प्रकिया जारी है। आयोग द्वारा द्वितीय चरण के लिए नाम निर्देशन के लिए अंतिम तिथि 4 अप्रैल रखी गई है। नाम वापस लेने के लिए अंतिम तारीख 8 अप्रैल है। मतदान 26 अप्रैल और मतगणना 4 जून को होगी।