इंटरनेशनल ट्रेड शो में आने वाले देश-विदेश के मेहमानों के मनोरंजन के लिए भी उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरी व्यवस्था की है। इसके साथ ही जो आम लोग भी इस ट्रेड शो में पहुंचेंगे, उनके लिए भी रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश की जानी-मानी हस्तियां, गायक, बैंड और विदेशी कलाकार भाग लेंगे।
कलाकार देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के द्वितीय संस्करण के अन्तर्गत संस्कृति विभाग द्वारा प्रदेश की समृद्धशाली अमूर्त सांस्कृतिक विरासत के अन्तर्गत विभिन्न अंचलों यथा ब्रज, पश्चिमांचल, अवध, रूहेलखण्ड, बुन्देलखण्ड, पूर्वांचल के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके साथ ही संगीत के क्षेत्र में प्रदेश का नाम ऊंचा करने वाले प्रतिष्ठित कलाकारों द्वारा भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। यह भी पढ़ें
टाटा के पैकेट में भरकर बेच रहा था नकली नमक और चाय, आरोपी गिरफ्तार
इस कार्यक्रम में कई दिग्गज कलाकार लेंगे हिस्सा
जानकारी के मुताबिक इसमें अतिथि देश वियतनाम के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। आईसीसीआर के माध्यम से बोल्विया, रूस, बांग्लादेश, कजाकिस्तान, ब्राजील, वेनेजुएला, इजिप्ट के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। इन सभी के साथ इस इंटरनेशनल ट्रेड शो में नोएडा से भजन गायक माधवी मधुकर, कानपुर से अंकित तिवारी, प्रयागराज से निलक्षी राय, लखनऊ से कनिका कपूर, मथुरा से माधुरी शर्मा, पवनदीप और अरूणिता जैसे कलाकार भी हिस्सा लेंगे। उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में हर शाम रंगारंग कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें पलाश सेन का बैंड, महोबा के जितेंद्र चौरसिया का बुंदेली लोकगीत और आगरा के प्रति सिंह ग्रुप की हनुमान चालीसा पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जाएगी।