वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने दिया यह जवाब
ग्रेटर नोएडा स्थित कलेक्ट्रेट में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक मैनेजमेंट के संबंध में मंगलवार को मीटिंग करने आये थे। इस दौरान सूरजपुर स्थित कलक्ट्रेट जाने के दौरान डीजीपी के काफिले ने पुलिस ऑफिस के पास गोलचक्कर से न घूम कर यू-टर्न ले लिया।जो यातायात नियमों के हिसाब से रॉग साइड था।डीजीपी का यहां से काफिला गुजरते समय कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया।जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चला।वहीं इस वायरल वीडियो पर खुद गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी सामने आये।उन्होंने बताया कि जिस समय डीजीपी का काफिला वहां से गुजरा था। उस वक्त रूट डायवर्ट किया गया था।इसके चलते वहां से गुजरने वाले सभी वाहनों को रोका गया था।पुलिसकर्मी भी वहां तैनात थे।इस दौरान हादसे की कोई आशंका नहीं थी।इसलिए यातायात का कोई नियम नहीं टूटा।
वीडियो को लेकर लोग दे रहे यह तर्क
उधर इसको लेकर एसएसपी ने भले ये साबित कर दिया कि रूट डायवर्ट होने के कारण यातायात नियम नहीं टूटा, लेकिन वीडियो देखने वाले लोग इस पर अलग अलग कमेंट कर रहे है।कुछ लोगों का तर्क है कि जब यातायात के नियम बने हैं, तो वो सबके लिए समान है।