ग्रेटर नोएडा

होली पर हुआ यह काम तो पुलिसकर्मियों को भुगतना पड़ सकता है यह अंजाम

डीजीपी ने यूपी के सभी जिलों के एसएसपी को दिए निर्देश
 

ग्रेटर नोएडाFeb 28, 2018 / 11:48 am

virendra sharma

ग्रेटर नोएडा. होली के त्यौहार पर लड़ाई झगड़े होने की आंशका अधिक होती है। होली पर लोग शराब का सेवन कर हुड़दंग करते है, साथ ही कुछ असामाजिक तत्व भी एक्टिव हो जाते है। उपद्रवियों व असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। वहीं डीजीपी ने शरारती तत्वों से कड़ाई से पेश आने के निर्देश एसएसपी व एसपी को दिए है। डीजीपी ने निर्देश जारी कर लोगों से शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की है। वहीं पुलिसकर्मियों को संवदेनशील स्थानों पर नजर रखने, रेलगाड़ियों व वाहनों पर पानी का गुब्बारा, कचरा, कूडा आदि फेंकने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। होली के दिन आमलोगों की सेफ्टी में तैयार रहे। उनके बीच में जाकर होली न खेलें। अगर कोई पुलिसकर्मी डयूटी के दौरान होली खेलता हुआ मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें
यहां सिलेक्ट होने वाले खिलाड़ी इंग्लैंड में खेलेंगे

डीजीपी ओपी सिंह ने होली के त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए एसएसपी को दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। डीजीपी के निर्देश के मुताबिक शांति समितियों की मीटिंग करने और कोई अप्रिय घटना न हो, उसके लिए एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए है। होली के अवसर पुलिसकर्मियों को वर्दी को दुरस्त रखते हुए निर्धारित डयूटी प्वाइंट पर पूरी मुस्तैदी के साथ में तैनात रहेंगे। इस दौरान कोई भी पुलिसकर्मी होली नहीं खेलेंगा। स्टेशन और आस-पास रेलवे ट्रैक पर पुलिसकर्मियों को तैनात करने के निर्देश भी दिए गए है। दरअसल में होली के त्यौहार पर असामाजिक तत्व चलती ट्रेेन पर कूड़ा, कचरा, पानी का गुब्बारा अन्य वस्तुएं फेंकते है। ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी पुलिस को कड़ा रुख अख्तियार करने के निर्देश दिए गए है।
होली 2018: अशुभ से बचने के लिए न करें ऐसा काम , बढ़ सकती है मुश्किल, देंखे वीडियो

साथ ही पूर्व मेंं जिन जगहों पर हिंसात्मक वारदात हो चुकी है, या फिर दो समुदाय, दो पक्षों के बीच में किसी बात को लेकर तनाव है, ऐसे स्थानों को चिहिन्नत कर मौके पर सीओ और कोतवाली प्रभारियों को तैनात रहने के निर्देश दिए गए है। साथ ही दोनों पक्षों के बीच में सुलह कराने के निर्देश दिए है। मार्केट और भीड़-भाड़, छेड़खानी, पॉकेटमार, चेन स्नेचिंग, लूट आदि की घटना से निपटने के लिए सख्त से सख्त निर्देश पुलिसकर्मियों को दिए है। साथ ही ऐेेसे एरिया में सादा वर्दी में तैनात रहने के निर्देश दिए गए है।
यह भी पढ़ें
होली का दहन-पूजन के समय को लेकर है उलझन में, तो जानिए शुभ घड़ी

 

Hindi News / Greater Noida / होली पर हुआ यह काम तो पुलिसकर्मियों को भुगतना पड़ सकता है यह अंजाम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.