ग्रेटर नोएडा

केंद्र में फिर से सरकार बनने के बाद मायावती के गृहजनपद में सीएम योगी करेंगे समीक्षा बैठक, अधिकारियों में मचा हड़कंप

मुख्य बातें

तीनों अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक
केंद्र में दूसरी बार सरकार बनने के बाद ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे सीएम योगी
सीएम के आने को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासन, अधिकारियों में मचा हड़कंप

ग्रेटर नोएडाJun 12, 2019 / 07:15 pm

Nitin Sharma

केंद्र में फिर से सरकार बनने के बाद मायावती के गृहजनपद में सीएम योगी करेंगे समीक्षा बैठक, अधिकारियों में मचा हड़कंप

ग्रेटर नाेएडा । वैसे तो मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ मायावती के गृहजनपद नोएडा, ग्रेटर नोएडा में कई बार आ चुके हैं, लेकिन अब तक उन्होंने कभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक नहीं की। इसी कमी काे सीएम इस बार केंद्र में सरकार बनते ही पूरी करने वाले है। इसकी वजह जल्द ही सीएम द्वारा ग्रेटर नोएडा आकर पहली बार नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी की समीक्षा बैठक करने का फैसला करना है। इसकी जानकारी लगते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। जहां एक तरफ प्रशासनिक अधिकारी सीएम के आगमन की तैयारियों में जुट गये हैं। वहीं दूसरी तरफ प्राधिकरण अधिकारी बैठक को लेकर कामकाज में जुट गये है।

Patrika News @ 6pm: सपा नेता की हत्या में पुलिस ने किया खुलासा, एक CLICK में पढ़ें पूरी खबरें

इस दिन आ सकते हैं सीएम, तैयारियों में जुटे अधिकारी

मीडिया रिपाेर्ट्स के अनुसार प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार यानि 14 जून को ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। इसी के चलते प्रशासनिक और प्राधिकरण अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। यहां पहली बार सीएम योगी नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक करेंगे। सूत्रों की माने तो इन सब में सीएम का सबसे ज्यादा ध्यान ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की समीक्षा पर होगा। इसकी वजह पिछले दिनों शाहबेरी में अवैध जमीन पर हुआ निर्माण व निवेशकों को हुई परेशानी भी है।

किशोरी को तीन दिन तक बंधक बनाकर किया पांच युवकों ने किया गैंगरेप, इंसाफ के लिए थाने चौकी के चक्कर लगा रहे बुजुर्ग- देखें वीडियो

jewer airport

समीक्षा बैठक में अहम हो सकते हैं यह मुद्दे

सीएम की समीक्षा बैठक में शाहबेरी के साथ ही जेवर बनने जा रहा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी है। जिसकों लेकर वह उसकी तैयारी और आगे की कार्रवाई के विषय में चर्चा कर सकते हैं। इस एयरपोर्ट के बनाने से जेवर के आस-पास के दो दर्जन से भी ज्यादा गांव व जिलों को बड़ा फायदा होगा। इसके साथ ही इस बैठक में बिल्डर और परेशान बायर्स का मुद्दा भी अहम हो सकता है। कैसे सरकार अवैध व ठग बिल्डरों पर शिकंजा कसें और बायर्स को उनका घर दिला सकेंगी। यह बैठक ग्रेटर नोएडा कार्यालय में हो सकती है। हालांकि इससे पहले समीक्षा बैठकर लखनऊ में होती रही है।

Hindi News / Greater Noida / केंद्र में फिर से सरकार बनने के बाद मायावती के गृहजनपद में सीएम योगी करेंगे समीक्षा बैठक, अधिकारियों में मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.