एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि पहला हादसा थाना दनकौर के अट्टा गुजरान गांव के पास हुआ। गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को एक्सप्रेसवे पर मोड़ा तो उसी समय तेज रफ्तार से जा रही कार का चालक रफ्तार पर काबू नहीं पा सका और देखते ही देखते ट्रैक्टर से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे सोना देवी और उनका बेटा रिंकू, हरबती और कृष्णा को गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन में ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें- शव दफनाने को लेकर खूनी संघर्ष में दर्जनभर घायल,गोलियों से दहला इलाका डॉक्टरों ने मां-बेटे को मृत घोषित किया अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य दो कि हालत गंभीर बताते हुए उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में रेफर किया गया। ट्रैक्टर पर सवार अन्य दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में चल रहा है।
यह भी पढ़ें- नोएडा में फिर कोरोना का ब्लास्ट, तीन महीने बाद एक दिन में मिले सबसे ज्यादा मरीज कैंटर को अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, चालक की मौत एडिशनल डीसीपी ने बताया कि दूसरा हादसा भी दनकौर थाना क्षेत्र के गांव अट्टा फतेहपुर के पास देर रात हुआ। जिसमें पलवल की तरफ से आ रहे कैंटर को किसी बड़ी गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। यह हादसा इतना भीषण था कि कैंटर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कैंटर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद थाना दनकौर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।