यह भी पढ़ें
CoronaVirus के बढ़ते खौफ से नोएडा और गाजियाबाद में 31 मार्च तक बंद रहेंगे मल्टीप्लेक्स और जिम
दरअसल, ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की रहने वाली एक युवती फ्रांस से घूमकर लाैटी है। जबकि डाॅक्टर आजमगढ़ (Azamgarh) का रहने वाला है। वह पिछले दिनों ही सऊदी अरब से आया था। ग्रेटर नोएडा आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों की निगरानी कर रही थी। इसी बीच रविवार को बुखार व सर्दी आदि की शिकायत होने के बाद वे जिला अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उनके सैंपल लेकर लैब भेज दिए। वहीं एहतियात के तौर पर दोनों को जिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया। बता दें कि ग्रेटर नोएडा के जिम्स में रविवार को तीन लोगों के सैंपल लिए गए है। इस तरह अब तक 174 लोगों के कोरोना की जांच के सैंपल लिए जा चुके हैं। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराग भार्गव का कहना है कि रविवार को तीन लोगों को कोरोना की जांच के लिए जिम्स पहुंचे थे। इनमें से सभी एक व्यक्ति का सैंपल लेकर घर भेज दिया गया है। जबकि दो लोगों के सैंपल लेकर कोरोना जैसे लक्षण पाए जाने पर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है।