यह भी पढ़ें
8 शहर मेंं दबिश, 150 से पूछताछ के बाद पुलिस को मिला हत्यारों का सुराग, 2 गिरफ्तार जानकारी के अनुसार सूरजपुर में एचडीएफसी के एटीएम मशीन को बदमाशों ने उखाड़ लिया था। उसी दौरान पुलिस को 100 पर एटीएम उखाड़ने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर अलर्ट हो गई। जैसे ही पुलिस ने बदमाशों को घेरने का प्रयास किया। बदमाशोंं ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस ने बदमाशों पर गोलियां चलाई। पुलिस की गोली लगने से 2 बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों को पुलिस ने अरेस्ट कर उपचार के लिए अस्पताल में एडमिट कराया। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी पंकज राय ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान बुलंदशहर निवासी बब्लु और विक्रम को गोली लगी है। वहीं आकाश फरार हो गया है। तकनीकी की वजह से पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश पुलिस को मुंबई से बैंक के कंट्रोल रुम से एटीएम उखाड़ने की सूचना मिली थी। एटीएम में लगे सीसीटीवी और सर्वर द्वारा कंट्रोल रूम मुंबई से पुलिस को कॉल मिली थी। उसके बाद में पुलिस मौके पर पहुंच गई। बदमाश एटीएम मशीन को उखाड़ रहे थे। उसी दौरान पुलिस को देखकर बदमाश पक्षी विहार की तरफ भागने लगे। पुलिस ने बदमाशोंं के पास से पास से एटीएम मशीन, दो तमंचा, कारतूस समेत एटीएम उखाड़ने में प्रयुक्त औजार बरामद किए है।