यह भी पढ़ें
बड़ी खबर: 2019 के चुनाव से पहले यूपी को मोदी सरकार की बड़ी सौगात मौसम विभाग की तरफ से जारी किए अलर्ट के अनुसार रविवार को दिल्ली, एनसीआर समेत वेस्ट यूपी के कई जिलों में आंधी तूफान आने की संभावना है। तेज हवाओं के साथ आंधी तूफान आने की आंशका मौसम विभाग ने व्यक्त की है। गौतमबुद्धनगर समेत एनसीआर में 9 मई को आई धूल भरी आंधी के बाद आए भूंकप से लोगों में भय का माहौल रहा। भूंकप की तीव्रता 5.9 मापी गई। विभाग के अनुसार 50 से 70 की रफ्तार से हवाएं चलने की आंशका व्यक्त की गई है। मौसम विभाग की चेतवानी के अनुसार गौतमबुद्धनगर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और आस-पास के एरिया में तूफान आ सकता है। प्रदेश सरकार ने भी डीएम को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हुए है। वहीं डीएम ने भी लोगों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी कर चुके है। मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से मौसम का मिजाज बदल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से एनसीआर और अन्य जिलों में तेजी के साथ मौसम के मिजाज पर असर होगा।
उल्लेखनीय है कि यूपी समेत पूरे देशभर में पिछले सप्ताह आए तूफान की वजह से 80 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। साथ ही लोग घायल हुए और लाखों रुपये का नुकसान होना बताया गया है।