यह भी पढ़े – बीजेपी को घेरने की तैयारी: विपक्ष ने दिया नया नारा, यूपी+बिहार= गई मोदी सरकार शहर में धारा 144 लागू, पुलिस गश्त बढ़ी गौरतलब है कि पीएम मोदी के ग्रेटर नोएडा में आगमन को लेकर स्क्वाड टीम एक्सपो मार्ट सेंटर चप्पे.चप्पे का निरीक्षण कर रही है। एक्सपो मार्ट में 12 से 15 सितंबर तक विश्व डेयरी सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। पीएम की सुरक्षा को लेकर चाक.चौबंद बंदोबस्त किए जा रहे हैं। एक्सपो मार्ट के अंदर और बाहर चारों तरफ पुलिस का पहरा रहेगा। पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से जिले के सभी हिस्सों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही धारा-144 लागू की गई है। जिसके अंतर्गत यह आदेश जारी किया गया है कि कोई भी प्राइवेट व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा 8 सितंबर से 15 सितंबर तक ड्रोन का संचालन नही करेंगे।
यह भी पढ़े – UP में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों पर आज से सर्वे शुरू, विपक्ष का हमला जारी यातायात पुलिस का हेल्पलाइन नंबर जारी अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री अगर सड़क मार्ग से आते हैं तो आधा से एक घंटे तक रास्तों में बदलाव होगा। इसके लिए पूरी रूपरेखा तैयार की जा रही है। डीसीपी यातायात गणेश साहा का कहना है कि अगर प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से दिल्ली से आएंगे तो करीब 20-25 मिनट पहले ट्रैफिक रोका जाएगा और उनके जाने के 10 मिनट बाद तक रुका रहेगा। वहीं, गृहमंत्री के आने पर पहले 10 से 15 मिनट और बाद में पांच मिनट के लिए ट्रैफिक को रोक दूसरे रास्तों पर डायवर्ट किया जाएगा। इसी तरह दिल्ली जाते समय यह व्यवस्था लागू रहेगी। वाहनों के रास्तों में बदलाव की व्यवस्था इमरजेंसी वाहनों पर लागू नहीं होगी। कोई दिक्कत होने पर लोग यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शहर में कम से कम समय के लिए डायवर्जन की व्यवस्था लागू की जाएगी।