मजदूरों के पलायन की पूरे देश से खबरें आ रही है। पिछले कई दिनों में मजदूर हादसे में जान गंवा चुके है। गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन भी मजदूरों को सकुशल उनके घर भेजने के लिए जुटा हुआ है। दरअसल, 15 मई को दादरी और दनकौर से 5 स्पेशल ट्रेनें चलाई जानी थी। लेकिन बिहार सरकार से एनओसी नहीं मिल पाई। जिसकी वजह से ये ट्रेनें नहीं चल पाई है।
गौतमबुद्धनगर से श्रमिकों को भेजने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई थी। गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाइ ने बताया कि गुरुवार देर रात तक बिहार सरकार से एनओसी नहीं मिल पाई। जिसके बाद ट्रेनों के पहियों को थाम दिया गया। अब ये ट्रेन 16 मई को जाएगी। इसे लेकर देर रात तक कमिश्नर मुख्यालय पर पुलिस, प्रशासन और रेलवे के अधिकारियों के बीच बैठक जारी रही। अधिकारियों कहना कि अब ये ट्रेने शनिवार को ट्रेन जाएंगी।
पहले चरण में उन श्रमिकों को भेजा जाएगा जिन्होने जनसुनवाई पोर्टल रजिस्टेशन कराया है। अधिकारियों की मानें तो गौतमबुद्धनगर जिले से बिहार जाने के लिए करीब 80 हजार श्रमिकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इन पांच ट्रेनों में 7.5 हजार यात्रियों को भेजा जाना है। अधिकारियों का कहना है कि अन्य मजदूरों को भेजने की भी तैयारी की जा रही है।