यह भी पढ़ें
BIG NEWS: Today’s Petrol-Diesel Price में बढ़ोतरी जारी, 4.50 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल
दादरी कोतवाली के पास स्थित बिजलीघर है। बिल जमा करने का एक काउंटर है। इस पर तरुण कुमार बतौर कैशियर तैनात है। सोमवार को कैश काउंटर बंद होने के बाद तरुण एक बैग में सात लाख रुपये रखकर बाइक से अपने दोस्त के साथ धूममानिकपुर स्थित बिजलीघर में जमा करने जा रहा था। कैशियर का कहना है कि जैसे ही वह नवीन सब्जी मंडी के पास पहुंचा। तभी पीछे से आ रहे एक बाइक पर सवार दो लोग बैग छीनकर फरार हो गए। कैशियर तरुण के साथ उस समय एक दोस्त भी मौजूद था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से लुटेरों का पता लगाने की कोशिश में लगी है। शुरुआती जांच में पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है।