ग्रेटर नोएडा

Seema Haider: सीमा हैदर ने की रक्षाबंधन की तैयारी, पीएम मोदी, अमित और संघ प्रमुख को भेजी राखी

Seema Haider: पाकिस्तानी सीमा हैदर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। स्वतंत्रता दिवस मनाने के बाद सीमा हैदर ने अब रक्षाबंधन मनाने की तैयारी में है। उन्होंने पीएम मोदी , अमित शाह, सीएम योगी और कई मंत्रियों को राखी भेजी है।

ग्रेटर नोएडाAug 22, 2023 / 05:18 pm

Anand Shukla

सीमा हैदर ने पीएम मोदी और अमित शाह को राखी भेजी है।

Seema Haider: 15 अगस्त को पाकिस्तानी सीमा हैदर ने स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया। अब वह रक्षाबंधन की तैयारियां में जुट गई है। 30 अगस्त को देश भर में रक्षाबंधन मनाया जाएगा। इसके चलते सभी ने तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं, सीमा हैदर ने भी इस त्योहार को मनाने के लिए तैयारी कर रही हैं। सीमा ने पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत कई मंत्रियों को राखी भेजी है।
सीमा हैदर ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत माता जिंदाबाद और जय श्री राम के नारे लगाए थे। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान मुर्दाबाद के भी नारे लगाए थे। सीमा और सचिन की लव स्टोरी से हर कोई वाकिफ है। सीमा हैदर हर समय किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं।

यह भी पढ़ें: अपराधों पर लगाम लगाने के लिए हिंदू पंचांग का सहारा लेगी यूपी पुलिस, डीजीपी ने जारी किया सर्कुलर

सीमा के नाम पर कराची टू नोएडा नाम की बन रही फिल्म
सीमा हैदर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वह पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ व संघ प्रमुख को राखी भेजने की बात कह रही हैं। वहीं, सीमा हैदर के ऊपर कराची टू नोएडा नाम की फिल्म भी बन रही है। इससे पहले हरियाली तीज पर सीमा हैदर ने हिंदू महिलाओं की तरह हरे रंग की साड़ी पहनी और पूजा अर्चना की। पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा। सीमा ने पूजा करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।

हरियाली तीज सीमा का पहला त्योहार
नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा आई सीमा हैदर का जोर इन दिनों खुद को हिंदू सभ्यता के रंग में दिखाने पर है। उनके हर वीडियो में माथे पर सिंदूर और बिंदी साफ नजर आती है। इसके अलावा वह तुलसी की पूजा करती हुई भी नजर आ चुकी हैं। सीमा हैदर ने भारत में अपना पहला त्योहार हरियाली तीज को बताया था।
यह भी पढ़ें

चंद्रयान-3 पर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बोले- देश की तरक्की में हिंदू- मुस्लिम दोनों का हाथ

Hindi News / Greater Noida / Seema Haider: सीमा हैदर ने की रक्षाबंधन की तैयारी, पीएम मोदी, अमित और संघ प्रमुख को भेजी राखी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.