ग्रेटर नोएडा

खुशखबरी: स्कूल ने दी बड़ी राहत, छात्रों को किताबों पर मिलेगी 30 प्रतिशत की छूट

Highlights:
-पेरेंट्स स्कूल फीस माफ करने की मांग कर रहे हैं
-ग्रेटर नोएडा के स्कूल ने तीन महीने की फीस माफ की है
-स्कूल ने नए सेशन की किताबों पर भी राहत देने की ऐलान किया है

ग्रेटर नोएडाMay 21, 2020 / 03:10 pm

Rahul Chauhan

ग्रेटर नोएडा। कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश सरकार द्वारा दिए गए हैं। हालांकि बच्चों को ऑनलाइन क्लास शिक्षकों द्वारा दी जा रही है। उधर, लगातार मांग उठ रही है कि बच्चों की तीन महीने की फीस भी सरकार द्वारा माफ करने के निर्देश दिए जाएं। जिसके बाद गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के कई स्कूलों ने फीस भी माफ कर दी है। इस सबके बीच ग्रेटर नोएडा के एक स्कूल ने फीस माफ करने के साथ-साथ नए सेशन में छात्रों की किताबों पर 30 प्रतिशत की छूट भी देने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें

इन स्कूलों ने माफ की तीन महीने की फीस, देखें पूरी लिस्ट

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के लडपूरा गांव स्थित लेखपत सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल ने कोरोना के चलते अप्रैल, मई और जून माह की फीस माफ करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही छात्रों की किताबों पर भी तीस प्रतिशत की मदद देने की बात कही गई है। इस बाबत स्कूल के मालिक अंकित भाटी ने बताया कि कोरोना से कई लोग बेरोजगार हो गए हैं। साथ ही नौकरी वालों की भी सैलरी रुक गई है। जिसके चलते हमने इस महामारी के मद्देनजर छात्रों के अभिभावकों को राहत देते हुए तीन महीने की फीस माफ करने और छात्रों के नए सत्र में मिलने वाली किताबों पर तीस प्रतिशत की साहयता देने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें

UP का ये जिला हो गया था कोरोना मुक्त, फिर से आया वायरस की चपेट में, 8 केस आए सामने

इन स्कूलों ने फीस की माफ

-गाजियाबाद के विजय पब्लिक स्कूल ने आठवीं तक के सभी छात्रों की 3 महीने की फीस माफ कर दी है।

-गाजियाबाद के पाठशाला प्ले स्कूल ने भी एक तिमाही की फीस माफ करने की घोषणा की है।
-गाजियाबाद के दीप विहार शांतिनगर के बीआर इंटरनेशनल स्कूल ने 3 महीने की फीस नहीं लेने का फैसला लिया है।

-गौतमबुद्ध नगर के जेवर कस्बे के सम्राट पब्लिक स्कूल ने अपने यहां पढ़ने वाले बच्चों की 3 माह की फीस माफ की है।
-बुलंदशहर का सरस्वती पब्लिक स्कूल

-ग्रेटर नोएडा चौ. लखपत सिंह मैमोरियल पब्लिक स्कूल

-जेवर का सम्राट पब्लिक स्कूल

-संभल के पूजा पब्लिक स्कूल ने भी तीन-तीन महीने की फीस माफ करने का फैसला किया है

Hindi News / Greater Noida / खुशखबरी: स्कूल ने दी बड़ी राहत, छात्रों को किताबों पर मिलेगी 30 प्रतिशत की छूट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.