5वीं तक के स्कूल बंद
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 5वीं तक के स्कूल प्रदूषण और ठंड के चलते बंद कर दिए गए हैं। वहीं, 10वीं और 12वीं को छोड़कर स्कूल में बाकी की कक्षाएं हाइब्रिड मोड में चलेंगी। देर रात 10 बजे प्रदूषण स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंचने पर ग्रैप-4 को लागू कर दिया गया। नोएडा प्रशासन की ओर से देर रात जारी सूचना के अनुसार पांचवीं तक की कक्षाएं हाइब्रिड मोड पर चलेंगी। आपको बता दें कि हाल ही में , डीएम गौतमबुद्धनगर ने स्कूलों के टाइम बदलने का निर्णय लिया है। यह निर्णय ठंड और प्रदूषण की वजह से लिया गया है। अब स्कूलों की नई टाइमिंग 9:00 बजे कर दी गई है।
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
17 दिसंबर को उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, आज उत्तर प्रदेश के दोनों संभागों में कहीं-कहीं घना कोहरा होने की संभावना है। 18 और 19 दिसंबर को मौसम में कोई खास बदलाव नहीं रहेगा। आने वाले दो दिनों तक प्रदेश में छिछला से मध्यम कोहरा होने की संभावना है। यह भी पढ़ें