यह भी पढ़ेंः Lockdown के बीच RPF ने पेश की मिसाल, 500 लोगों को रोज खाना बनाकर खिलाएंगे कर्मचारी जानकारी के अनुसार, एक सप्ताह पहले ग्रेटर नोएडा के गामा-1 सेक्टर स्थित संजीवनी अस्पताल में एक युवक को भर्ती कराया गया था। उसे बुखार की शिकायत थी। उपचार के बाद भी उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, बल्कि बिगड़ती चली गई। उसके बाद डाॅक्टरों की टीम ने उसका कोरोना टेस्ट कराया। रिपोर्ट में वह कोरोना संक्रिमत पाया गया। उसे उपचार के लिए राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ेंः Coronavirus: तबलीगी जमात के मरकज में शामिल लोगों की तलाश में वेस्ट यूपी में अलर्ट, कई जनपदों में ताबड़तोड़ दबिशें रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। डीएम सुहास एलवाई के निर्देश पर संजीवनी हॉस्पिटल को एक अप्रैल तक के लिए अस्थाई तौर पर सील कर दिया गया है। गौरतलब है कि अभी तक जनपद में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है।